Search

जमशेदपुर में आईएसबीटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, नया डीपीआर तैयार

  • मानगो डिमना चौक के पास 13 एकड़ में बनेगा डिपो
  • अत्याधुनिक संसाधनों से लैस रहेगा बस टर्मिनल भवन
  • औद्योगिक नगरी की रौनक बढ़ायेगा हराभरा वातावरण

 

Jamshedpur : औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में अंतर राज्जीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) बनाने की पहल शुरू हो गयी है. मानगो डिमना चौक के पास आईएसबीटी लगभग 13 एकड़ में बनेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने हेम ( हाईब्रिड एन्युइटी मोड) पर आइएसबीटी बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है.

Uploaded Image

 

सीएम और मंत्री के निर्देश पर प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको को इसके क्रियान्वयन की जवाबदेही सौंपी है. कर्नाटक की आइडेक एजेंसी ने खाका तैयार किया है. उन्होंने हेम मोड पर तैयार हो रहे डीपीआर को जल्द प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. इसी परिसर के समीप  जलसंसाधन विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय एवं गोदाम बनेगा. लागत 145.24 करोड़ रुपये आयेगी.

 

आईएसबीटी में क्या-क्या होगा

टर्मिनल बिल्डिंग -पांच तल्ला दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर प्लस तीन तल्ला भवन
कामर्शियल बिल्डिंग - एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर प्लस तीन तल्ला भवन
आइडियल पार्किंग - 50 अदद
एलिगेटिंग बस वे - 23

 

जल संसाधन विभाग का कार्यालय

गोदाम - दो अदद
जेनरेटर, ट्रांसफार्मर
बाहरी सड़क आवासीय कालोनी तक

 

टर्मिनल का आंतरिक रोड

एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, ईटीपी
कार पार्किंग 300, बाइक पार्किंग 350
झारखंडी कला संबंधित पेंटिंग्स
हेक्सा गोनल प्लाजा
फेस्ड ( Face de) डिजाइन

 

आईएसबीटी के संसाधन

 

ग्राउंड फ्लोर-23, टिकट काउंटर 18, क्लाक रूम, लॉजिस्टिक सेंटर, पब्लिक शौचालय, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, दुकान 46, एंकर शॉप
फर्स्ट फ्लोर - एसी वेटिंग हाल 80 पैसेंजर, पैसेंजर डोरमेट्री 120 बेड, चालक डोरमेट्री 60 बेड, फूड कोर्ट, एंकर शॉप, सुरक्षा ऑफिस, ट्रेवल एडमिन ऑफिस, शौचालय एवं ऑफिस स्पेस

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp