Ranchi: भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव पर जैप वन डोरंडा स्थित बौद्ध मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव,आलोक कुमार दूबे और लाल किशोर नाथ शाहदेव शामिल हुए. इस मौके पर दार्जिलिंग से आये तीन लामाओं दावा लामा,सोनम लावा,बुद्धा सागर लामा ने पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया. इसके बाद आयोजन समिति के अध्यक्ष पामेन जिम्बा के नेतृत्व में मस्तक पर गोमांग रखकर शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सभी अतिथि शामिल हुए.
इसे पढ़ें- Exclusive : म्यूटेशन के लिए CO पर दबाव डालते थे छवि रंजन, एक कारोबारी ने अरेंज करवाई थी गोवा ट्रिप
इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि दुनिया अगर आज भी भगवान बुद्ध के उपदेशों का पालन करे तो कहीं भी हिंसा नहीं होगी. जहां बुद्ध के विचार होते हैं, वहां करुणा और दया का भाव रहता है, बुद्ध के विचारों और उद्देश्यों को लेकर चलते हैं, वहां शांति और प्रेम रहती है.आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि बुद्ध के विचारों को आत्मसात करेंगे.
इसे भी पढ़ें- SC ने कहा, हम नैतिकता पर उपदेश देने वाली संस्था नहीं, दो बेटों की हत्या करने की दोषी महिला को रिहा करने का आदेश
मौके पर पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भगवान बुद्ध के सिद्धांत आज भी मानवता का मार्गदर्शन कर रहे हैं. उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है, उनकी शिक्षा में हिंसा का त्याग और अहिंसा का मार्ग अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा भगवान बुद्ध ने अपने धर्म में सामाजिक, आर्थिक,बौद्धिक, राजनीतिक स्वतंत्रता एवं समानता की शिक्षा दी है. सांसारिक दुखों से मुक्ति हेतु बुद्ध ने अष्टांगिक मार्ग पर चलने की बात कही है.
मौके पर छोटानागपुर बौद्ध सोसायटी के सचिव सुमन प्रधान,धीरज राई, कृष्णा लींबू, मुन्ना गुरुंग,इन्द्र बहादुर गुरुंग, मिथिला सिंह राई, दीपाली राई,सुमन तामंग,छाया थापा, महेश्वरी राई,सांगी तामंग,सपना राई मौजूद रहे.
[wpse_comments_template]