Bhurkunda : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आज भुरकुंडा स्थित उत्सव मैरेज हॉल (महात्मा गांधी सभागार) में वैश्य सद्भावना महासम्मेलन का आयोजन हुआ.
इससे पहले भुरकुंडा थाना मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो भुरकुंडा बाजार, मेन रोड और बिरसा चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची और सभा में तब्दील हो गई.
महासम्मेलन में रामगढ़, हजारीबाग, रांची, गुमला, बोकारो, चतरा, लातेहार समेत अन्य जिलों से लोग पहुंचे थे. बड़ी संख्या में वैश्य मोर्चा के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाजसेवी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने की, जबकि संचालन केंद्रीय महासचिव आदित्य नारायण प्रसाद एवं प्रखंड अध्यक्ष मुकेशलाल सिंदूरिया ने किया.
उत्कष्ट योगदान देने वाले 16 लोग किए गए सम्मानित
इस अवसर पर वैश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 16 लोगों को उत्कृष्ट वैश्य सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि गांधीजी ने रामगढ़ की धरती से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद किया था.
उन्होंने कहा कि समाज के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए पद नहीं, बल्कि मजबूत इच्छाशक्ति और ईमानदार की आवश्यकता होती है. वैश्य मोर्चा समाज के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगा और 23 मार्च को रांची में राज्यस्तरीय महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment