Search

बोकारो के 307 जगहों से निकलेगा जुलूस, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी

Bokaro : उपायुक्त कुलदीप चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने  शुक्रवार को  यहां जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. नियंत्रण कक्ष का संचालन  सुचारू रुप से हो इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश ुभी  दिये गए.जिले में रामनवमी जुलूस  शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बताया गया कि 100 से अधिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे तथा 20 ड्रोन कैमरे से शहर की निगरानी की जायेगी. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-clues-found-in-the-murder-of-railway-contractor-bablu-singh-will-be-revealed-very-soon/">धनबाद

: रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या में मिले सुराग, बहुत जल्द होगा खुलासा डीसी कुलदीप चौधरी के मुताबिक लाइव फुटेज देख  त्वरित कार्रवाई की जायेगी.उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने  शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है. डीसी के मुताबिक कुल 307 जगहों से जुलूस  निकलेगा. 168 अनुज्ञप्तिधारियों को लाइसेंस जारी किये गये हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp