आदिवासियों को एकजुट और जागरूक करना ही उद्देश्य होगा
साथ ही महिलाओं का संविधानिक अधिकार, रोजगार, आदिवासी जमीन को लेकर जल जंगल जमीन का संवर्धन, पलायन , विस्थापन जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. स्थानीय नीति, नौकरी में आदिवासी मूलवासी का अधिकार, 1932 का खतियान, आरक्षण पर हमला जैसे मुद्दों पर करोड़ों आदिवासियों को एकजुट और जागरूक करना ही इसका उद्देश्य होगा. इस वर्ष जय आदिवासी परिषद एवं आदिवासी संगठन संयुक्त रूप से आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी कला- संस्कृति की चमक बिखेरते हुए राजधानी के मुख्य मार्ग में झांकी, शोभायात्रा के रूप में पारंपरिक हथियार, वेशभूषा, वाद्य -यंत्र, नगाड़ा, ढोल ,मांदर व गाजे-बाजे के साथ शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-life-sentence-for-gang-rape-of-a-girl-in-sakchi/">जमशेदपुर:साकची में युवती से सामुहिक दुष्कर्म में मिली उम्रकैद की सजा
प्रत्येक आदिवासी अपने घरों में झंडा लगाएं
आदिवासी क्रांतिकारी, वीरांगना, स्वतंत्रा सेनानी, महापुरुषों के चित्र अल्बर्ट एक्का चौक में लगाये जायेंगे. विधि विधान, सम्मान, माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की जायेगी. साथ ही राजधानी के मुख्य मार्ग, चौक- चौराहों को जय आदिवासी केंद्रीय परिषद (आदिवासी झंडा जय जोहार जय आदिवासी का प्रतीक ) के झंडों से पाटा जाएगा. आदिवासी दिवस के अवसर पर समस्त आदिवासी समुदाय अपने- अपने घर में झंडा (आदिवासी झंडा सफेद में जय -जोहार, जय आदिवासी का प्रतीक के रूप ) लगाएं ताकि अपने में गर्व महसूस हो. विश्व आदिवासी दिवस पर केंद्रीय परिषद अपील करती है कि आदिवासी समुदाय शामिल होकर एकता का परिचय दें. आदिवासी दिवस पर सरकारी अवकाश की घोषणा की जाये. नगर निगम से मांग है कि शहर में तमाम आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमा का रंग-रोगन एवं स्थलों को फूलों से सजाया जाए.शहर में स्वतंत्रता सेनानी और महापुरुषों के कट आउट लगाये जाएं
जय आदिवासी केंद्रीय परिषद सरकार से मांग करती है कि शहर में 1000 से ज्यादा देश के तमाम आदिवासी वीरांगना, क्रांतिकारी, योद्धा ,स्वतंत्रा सेनानी, महापुरुषों का कटआउट जगह-जगह पर लगाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने महापुरुषों के इतिहास को जान एवं समझ सके. बैठक में मुन्ना टोप्पो, महासचिव उर्मिला भगत, रामकेश मीणा, सिमेला मुंडा, डेंगो लकड़ा, श्रीकांत बाड़ा, अतिस मुंडा शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- ट्रिन-ट्रिन..हेलो">https://lagatar.in/trin-trin-hello-im-council-president-can-i-get-some-money-if-you-also-get-a-call-then-be-careful/">ट्रिन-ट्रिन..हेलोमैं काउंसिल अध्यक्ष,कुछ पैसे मिलेंगे? आपको भी कॉल आया तो हो जाएं सावधान [wpse_comments_template]

Leave a Comment