Search

23 मार्च तक 71.33 फीसदी धान की अधिप्राप्ति, किसानों के हो चुका 373.96 करोड का भुगतान – रामेश्वर उरांव

Ranchi: झारखंड विधानसभा में गुरूवार को मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि 23 मार्च तक राज्य सरकार में 71.33 फ़ीसदी धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को पूरा कर लिया है. अगर 31 मार्च तक 100 फ़ीसदी धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा नहीं होता तो 30 अप्रैल तक डेट बढ़ाने के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखी जाएगी. मंत्री बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल के उठाए सवाल का जवाब दे रहे थे. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/fourth-day-of-delhi-padyatra-two-panchayat-samiti-members-of-bagbera-are-also-involved-in-the-padyatra/">दिल्ली

पदयात्रा का चौथा दिन : बागबेड़ा के दो पंचायत समिति सदस्य भी हैं पदयात्रा में शामिल

किसान 12-13 रुपए धान बेचने को विवश

मनीष जायसवाल ने अल्पसूचित सवाल के जरिए कहा था कि राज्य सरकार धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य से काफी पीछे है. अगर ऐसा ही रहा तो किसान 12-13 रुपए धान बेचने को विवश होंगे. धान अधिप्राप्ति का टारगेट भी कम है और अचीवमेंट सिर्फ 50 से 55 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें - सरना,">https://lagatar.in/recommendation-of-local-public-representatives-is-not-taken-in-the-construction-of-sarna-masna-ghumkudiya-bhanu/">सरना,

मसना, घुमकुड़िया निर्माण में स्थानीय जनप्रतिनिधि की नहीं ली जाती अनुशंसा- भानु

उपार्जन पोर्टल पर 2,55,543 किसान निबंधित

विधायक के सवाल के जवाब में सरकार की ओर से बताया गया कि धान अधिप्राप्ति के लिए उपार्जन पोर्टल पर 2,55,543 किसान निबंधित हैं. 7 मार्च तक 87,513 किसानों से धान की अधिप्राप्ति की गई थी. सरकार ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में सरकार ने धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 80 लाख क्विंटल निर्धारित है. स्नेक्स के विरुद्ध 7 मार्च 2022 तक 45,10,719 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है जो निर्धारित लक्ष्य का 56.38% है. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-refuses-urgent-hearing-on-hijab-controversy-instructs-girls-lawyer-do-not-spread-sensation/">सुप्रीम

कोर्ट का हिजाब विवाद पर तत्काल सुनवाई से इनकार, छात्राओं के वकील को दी हिदायत, सनसनी न फैलायें

प्रथम किश्त के भुगतान के लिए 437.53 करोड़ रुपए की जरूरत

मंत्री ने बताया कि 7 मार्च तक खरीदे 45,10,719 क्विंटल धान के बदले 373.96 करोड रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है. प्रथम किश्त के भुगतान के लिए 437.53 करोड़ रुपए की जरूरत है. इसके विरुद्ध जिलों को 460.90 करोड रुपए उपलब्ध करा दिया जा चुका है. इसे भी पढ़ें - मनरेगा">https://lagatar.in/mnrega-je-pleads-for-security-in-the-police-station-fir-lodged-against-20-point-president-of-bhavnathpur-block/">मनरेगा

जेई ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, भवनाथपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी FIR [wpdiscuz-feedback id="qnzz9zagne" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp