Sindri : हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड [हर्ल] के निदेशक एस सी मुद्गेरिकर ने 21 जुलाई को हर्ल की सिंदरी परियोजना का दौरा किया. उन्होंने परियोजना के तकनीकि एवं यांत्रिक स्थिति का जाएजा लिया. फर्टिलाइजर कांप्लेक्स के सेंट्रल कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया.अमोनिया प्लांट के चालू करने की प्रक्रिया का सुभारम्भ किया.श्री मुद्गेरिकर ने परियोजना में जल्द से जल्द यूरिया उत्पादन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. सिंदरी में जलापूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए CSR फंड का प्रयोग करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि हर्ल की गोरखपुर परियोजना में यूरिया का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है. यह भी पढ़ें : अरुप">https://lagatar.in/police-raid-on-the-premises-of-arup-chatterjee-and-coal-dealer-manager-rai/">अरुप
चटर्जी और कोयला व्यवसायी मैनेजर राय के ठिकानों पर पुलिस का छापा [wpse_comments_template]
हर्ल, सिंदरी में उत्पादन शीघ्र-निदेशक

Leave a Comment