Search

सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए करें कोयले का उत्पादन : डीजीएमएस

बेरमो : सीसीएल बीएंडके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 22 नवंबर को करगली स्थित ऑफिसर्स क्लब परिसर में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता धनबाद से पहुंचे सेंट्रल जोन के खान सुरक्षा महानिदेशक बीएल मीणा ने किया. संचालन क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर एसके झा ने किया. बैठक में डीजीएमएस के अलावा सीसीएल के अधिकारी और सेफ्टी बोर्ड के सदस्य शामिल हुए. बैठक में सीसीएल प्रबंधन ने खान सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों का आंकड़ा प्रस्तुत किया. वहीं सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा करते हुए संसाधनों को चुस्त-दुरूस्त करने की मांग की, जबकि डीजीएमएस ने सुरक्षा के साथ उत्पादन पर बल दिया. बैठक में खुली खान के अलावा आवासीय कॉलोनी व बंद कोयला खानों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई. डिप्टी डीजी बीएल मीणा ने कहा कि सुरक्षा क्षेत्र में नई तकनीक का उपयोग करते हुए डीजीएमएस द्वारा स्थापित किए गए उच्च मापदंडों पर इसी प्रकार से खरा उतरेगा. सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों के द्वारा उठाए गए मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. सीसीएल जीएम आर के सिन्हा और बीएंडके जीएम एमके राव ने कहा कि डीजीएमएस द्वारा बताए गए सुरक्षा निर्देशों का सीसीएल निरंतर पालन कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सतत् उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

 दुर्घटना नहीं हो, ऐसा टीम का प्रयास होगा

उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयास से भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो ऐसा टीम का प्रयास होगा. बैठक  में डीडीएमएस प्रवीण एस, नीरज बारापात्रे ,ए अग्रवाल व कोडरमा रीजन डीएमएस माइनिंग ए के मिश्रा, आइएसओ सीसीएल हेडक्वार्टर सीबी प्रसाद,पीओ केडी प्रसाद, पीओ दिनेश गुप्ता, पीओ सत्येंद्र कुमार, एसओपी राजीव कुमार, एसओ ईएंडएम सुजय चट्टोपाध्याय, एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ डॉक्टर आरके पासवान, एसओसी आर के प्रधान, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, एमटी विश्वास कुमार, सेफ्टी ऑफिसर बीके शुक्ला के अलावा सेफ्टी बोर्ड के सदस्य मधुसूदन भट्टाचार्य, सुशील कुमार, मनोज पासवान, राजकुमार ठाकुर, सुरेश शर्मा ,अनिल सिंह, के एल यादव, बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि सुशील अग्रवाल आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : वोटर">https://lagatar.in/bdo-went-door-to-door-to-verify-voter-card-applications/">वोटर

कार्ड आवेदनों का सत्यापन करने घर -घर गए बीडीओ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp