Search

पूर्व राज्यसभा सांसद कंवरदीप सिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, दुष्कर्म का है मामला

Bokaro: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व राज्यसभा सांसद कनवर दीप सिंह के खिलाफ बोकारो के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सीमा मिंज के कोर्ट ने शनिवार को प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. जारी वारंट की कॉपी बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को भेज दी गई है. इसे भी पढ़ें: सावधान!">https://lagatar.in/rss-said-india-will-become-stronger-by-building-ram-temple-in-ayodhya-sangh-in-support-of-conversion-law/40251/">सावधान!

सूबे में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की रफ्तार, 8 दिन में तीन गुणा हुए मरीज

लड़की ने पूर्व सांसद पर दुष्कर्म का लगाया आरोप

बोकारो व्यवहार न्यायालय में दायर शिकायतवाद संख्या 294/17 के मामले में वारंट के जरिये आरोपी को 26 मार्च को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया गया है. बता दें हरला थाना क्षेत्र की एक लड़की ने पूर्व सांसद पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए वाद दायर किया था. यह कोर्ट में लंबित है. दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ओमकार कुशवाहा और अनिकेत चंद्रा ने शनिवार को बोकारो कोर्ट में पीड़ित लड़की का पक्ष रखा. इसे भी पढ़ें: https://lagatar.in/rss-said-india-will-become-stronger-by-building-ram-temple-in-ayodhya-sangh-in-support-of-conversion-law/40251/"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">RSS  ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से ताकतवर बनेगा भारत, धर्मांतरण कानून के समर्थन में संघ

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं कंवरदीप सिंह

फिलहाल पूर्व राज्यसभा सांसद कंवरदीप सिंह एलकेमिस्ट टाउनशिप मामले में ईडी के केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद है. प्रोडक्शन वारंट के आलोक में एसपी चंदन कुमार झा ने तिहाड़ जेल प्रशासन को वारंट की कॉपी के साथ पत्राचार कर दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp