Bermo : झामुमो फुसरो नगर के बैनर तले सीसीएल ढ़ोरी व बीएंडके एरिया में रोजगार और मुआवजे की मांग को लेकर 28 दिसंबर से उत्पादन ठप कराने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी झामुमो के बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन से कई बार रैयत व विस्थापितों को जमीन के बदले नौकरी, मुआवजे और पुर्नवास को लेकर वार्ता हो चुकी है. वार्ता को लेकर प्रबंधन गंभीर नहीं है. अब रैयत-विस्थापित खुद को ठगा महसुस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा. पत्रकार वार्ता में झामुमो के बोकारो जिला सचिव जय नारायण महतो, कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू, खेल विंग के अध्यक्ष भोलू खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विक्की महतो, संगठन सचिव विगन सोनी, फुसरो नगर अध्यक्ष मदन महतो, सचिव दीपक महतो, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो, पेटरवार प्रखंड सचिव ललन सोनी, उपाध्यक्ष सहदेव नायक समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-neighbors-booked-for-murder-in-childs-death/">बोकारो
: बच्ची की मौत मामले में पड़ोसियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज [wpse_comments_template]
झामुमो ढ़ोरी व बीएंडके एरिया में 28 दिसंबर से कराएगी उत्पादन ठप

Leave a Comment