Search

निरसा दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रोफेशनल टैक्स शिविर

Nirsa : वाणिज्य कर विभाग एवं निरसा चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बुधवार को निरसा दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रोफेशनल टैक्स को लेकर शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में 22 लोगों के रजिस्ट्रेशन एवं सर्टिफिकेट से संबंधित मामले का समाधान किया गया. चिरकुंडा वाणिज्य कर पदाधिकारी गुलाबचंद उरांव ने दुकानदारों को जेपीटी से संबंधित निबंधन एवं टैक्स जमा करने की डिजिटल विधि की जानकारी विस्तृत रूप से दी. उन्होंने कहा कि वैसे व्यवसायी जिनका टर्नओवर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये से ज्यादा है, उनको जेपीटी में प्रोत्साहित किया जाएग. सभी व्यवसायी जेपीटी में निबंधन कराएं तथा निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें. शिविर में वाणिज्य कर के किशन दास, लक्ष्मण कुमार वर्मा, सरफराज अहमद एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुरली किशोर साव, मुरली मोहन अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, सोनू साव, दिलीप मिश्रा, शंकु, संजय, मधुसूदन, स्वरूप चक्रवर्ती, अशोक साव आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp