Ranchi : डोरंडा थाना क्षेत्र के डोरंडा कॉलेज में अड्डाबाजी करने से मना करने पर बदमाशों ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर मतीयूर रहमान के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की हैं. जिसमें उन्हें काफी चोट आई हैं. प्रोफेसर के साथ मारपीट कॉलेज परिसर में ही की गई है. इस संबंध में डोरंडा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई. पढ़ें – 1993 मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन की कब्र को मजार बनाने की कोशिश… भाजपा ने पिछली उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला बोला
इसे भी पढ़ें – रांची के आयुष रॉय ने सेल्फ स्टडीज कर नीट में पायी सफलता, रांची रिम्स से करना चाहते हैं पढ़ाई
छह की संख्या में आये अपराधियों ने की मारपीट
डोरंडा थाना में दिए आवेदन में कहा गया है कि दानिश और साहिल सहित चार अन्य लड़कों के द्वारा अक्सर कॉलेज परिसर में आकर अड्डाबाजी की जाती थी. आज भी छह की संख्या में आए लड़के कॉलेज परिसर में घूम रहे थे. इतने में प्रोफेसर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें बुलाया और पूछा कि बिना ड्रेस कोड पहने तुम कॉलेज के परिसर में क्या कर रहे हो. इतना सुनते ही युवकों ने प्रोफेसर पर हमला कर दिया. कॉलेज के अन्य कर्मचारियों और प्रोफेसर के पहुंचने से पहले वे लोग मारपीट कर, वहां से फरार हो गए. कॉलेज के कर्मियों और छात्रों ने इसकी सूचना तुरंत डोरंडा थाना को दी. जिसमें कॉलेज कर्मियों ने दो की शिनाख्त डोरंडा निवासी दानिश और साहिल के रूप में की है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें – चतरा : दादा और पोता की हत्या कर अपराधियों ने सड़क के किनारे फेंका शव, आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
Leave a Reply