Search

JMM के सभी ट्विटर हैंडल का ''प्रोफाइल फोटो'' और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह की फोटो चर्चा में

Nitesh Ojha Ranchi: झारखंड की राजनीति में नई चर्चा चल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का ट्विटर हैंडल का मुख्य लोगो (प्रोफाइल फोटो) को बदला गया है. सभी लोगो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फोटो लगाकर पूछा गया है कि ‘हेमंत नहीं तो कौन’? वहीं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी रविवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है. उन्होंने मुलाकात की फोटो ट्विटर पर शेयर की है. जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति में दोनों तस्वीरों की चर्चा हो रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई जिला स्तर के ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल फोटो को बदला गया है. जेएमएम गिरीडीह, जेएमएम लोहरदगा, जेएमएम जामताड़ा, जेएमएम दुमका, जेएमएम रामगढ़, जेएमएम रामगढ़ विधानसभा, जेएमएम बेरमो विधानसभा जैसे ट्विटर हैंडल पर जो प्रोफाइल फोटो लगाया है, उसमें यही है कि ‘हेमंत नहीं तो कौन’?. [caption id="attachment_367660" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/2-34.jpg"

alt="" width="1280" height="958" /> सीएम हेमंत सोरेन के साथ दीपिका पांडेय सिंह[/caption] इधर, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने रविवार को दिल्ली में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मुलाकात की. सोशल मीडिया पर उन्होंने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आज गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के विषय में कुशलक्षेम जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजमहल सांसद विजय हांसदा सहित मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहाकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से भी दीपिका ने मुलाकात की. सभी से मुलाकात की तस्वीर शेयर की. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दीपिका ने सीएम के प्रेस सलाहकार के साथ की फोटो को सार्वजनिक किया है. बता दें कि नई पर्यटन नीति को लॉन्च करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्ली गए थे. रविवार को ही उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp