झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई जिला स्तर के ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल फोटो को बदला गया है. जेएमएम गिरीडीह, जेएमएम लोहरदगा, जेएमएम जामताड़ा, जेएमएम दुमका, जेएमएम रामगढ़, जेएमएम रामगढ़ विधानसभा, जेएमएम बेरमो विधानसभा जैसे ट्विटर हैंडल पर जो प्रोफाइल फोटो लगाया है, उसमें यही है कि ‘हेमंत नहीं तो कौन’?. [caption id="attachment_367660" align="aligncenter" width="1280"]दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी से मिलकर उनके स्वास्थ के विषय मे कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी और सांसद विजय हंसदा जी से भी अनौपचारिक भेंट हुई। @HemantSorenJMM">https://twitter.com/HemantSorenJMM?ref_src=twsrc%5Etfw">@HemantSorenJMM
">https://t.co/OXClshNG8Z">pic.twitter.com/OXClshNG8Z
@HansdakVijay">https://twitter.com/HansdakVijay?ref_src=twsrc%5Etfw">@HansdakVijay
pic.twitter.com/OXClshNG8Z
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) July">https://twitter.com/DipikaPS/status/1551134101465231360?ref_src=twsrc%5Etfw">July
24, 2022
alt="" width="1280" height="958" /> सीएम हेमंत सोरेन के साथ दीपिका पांडेय सिंह[/caption] इधर, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने रविवार को दिल्ली में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मुलाकात की. सोशल मीडिया पर उन्होंने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आज गुरुजी शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के विषय में कुशलक्षेम जाना. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजमहल सांसद विजय हांसदा सहित मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहाकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से भी दीपिका ने मुलाकात की. सभी से मुलाकात की तस्वीर शेयर की. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दीपिका ने सीएम के प्रेस सलाहकार के साथ की फोटो को सार्वजनिक किया है. बता दें कि नई पर्यटन नीति को लॉन्च करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्ली गए थे. रविवार को ही उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment