Search

डीलर की मनमानी से लाभुक परेशान, दुकान बंद रखने का लगाया आरोप

Godda :सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू का मुख्य उद्देश्य गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना था. ताकि गरीबों को कम दाम में अच्छा अनाज मिल सके .जिसे वो अपना परिवार चला सके. परन्तु गोड्डा के पैरडी पंचायत में डीलर की मनमानी की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और कई बार लोगों के अनाज लिये बिना वापस जाना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-district-congress-metropolitan-committee-severely-accuses-the-mayor-of-medininagar-municipal-corporation-of-corruption/11154/">पलामू

जिला कांग्रेस महानगर समिति ने मेदिनीनगर नगर निगम के मेयर पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया

5 किलोमीटर जा कर भी नहीं मिलता राशन

लोगों ने डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सैकड़ो ग्रामीण 5 किलो मीटर कर सफर कर जन वितरण प्रणाली वाले दुकान में पहुंचते है तो डीलर उन्हे खाली हाथ वापस भेज देता है. कभी राशन नहीं है तो कभी कल आना बोल कर राशन नहीं दिया जाता. जिसे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें -नए">https://lagatar.in/from-the-new-year-the-work-of-giving-corona-vaccine-can-be-started-in-india-as-well-health-minister/11191/">नए

साल से भारत में भी कोरोना वैक्सीन देने का काम हो सकता है शुरू- स्वास्थ्य मंत्री

डीलर पर दुकान बंद रखने का लगाया आरोप

ग्रामीणों से जब हमारे रिपोर्टर ने बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि कुरमन से 5 किलोमीटर दूर राशन लाने के लिए जाना पड़ता है और उन्हें राशन लिए बिना ही कई बार वापस आना पड़ता है. लोगों ने डीलर को अनाज दूसरे जगह बेचने का आरोप भी लगाया. लोगों ने कहा कि कई बार जब वो वहां पहुंचते है तो दुकान बंद मिलता, लेकिन सरकार के द्वारा प्रत्येक दिन दुकान खुले रखने का निर्देश दिया गया है. दुकानदार द्वारा हमेशा लिंक फेल होने की बात कही जाती है. कई व्यक्ति को तो कम-से- कम 10 बार दुकान के चक्कर लगाने पड़ते है. नाराज ग्रामीणों ने तो यह तक कह दिया कि पुराना डीलर ही अच्छा था. देर ही सही राशन तो मिल जाती थी. इसे भी पढ़ें -बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-blanket-distribution-after-the-order-of-deputy-commissioner-but-the-negligence-in-the-arrangement-of-bonfire/11193/">बोकारो:

उपायुक्त के आदेश के बाद कंबल वितरण, लेकिन अलाव की व्यवस्था में दिखी लापरवाही

पुराने डीलर से जोड़ने की अपील

लोगों ने आपूर्ति विभाग पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर आम लाभुक की सहमति के पैरडी स्थित अहमदिया स्वयं सहायता समूह की ओर से संचालित राशन डीलर से जोड़ दिया गया है. जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों  से अपील की है कि उन्हे पुराने डीलर के साथ ही दोबारा जोड़ा जाये. इसे भी पढ़ें -जमीन">https://lagatar.in/x-army-men-fired-indiscriminately-in-land-dispute-one-worker-died-on-the-spot/11199/">जमीन

विवाद में रिटायर्ड फौजी ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, एक मजदूर की मौके पर ही मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp