Search

अर्ली वार्निंग एंड अर्ली एक्शन थीम पर मौसम विज्ञान केंद्र में हुआ कार्यक्रम

Ranchi : बुधवार को हिनू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम विज्ञान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर रांची के मौसम विज्ञान केंद्र को आम लोग व छात्रों के लिए खोला गया. आम लोगों और छात्रों को वातावरण बदलाव औऱ मौसम विज्ञान के बारे में जानकारी दी गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/mmm1-1.jpg"

alt="" width="666" height="376" />

हम जितना जल्दी जानेंगे, उतनी जल्दी हरकत में आएंगे

मौसम विज्ञान दिवस का कार्यक्रम अर्ली वार्निंग एंड अर्ली एक्शन थीम पर किया गया. इस थीम का मतलब है कि वातावरण के बदलाव के बारे में हम जितना जल्दी जानेंगे, उतनी जल्दी हरकत में आएंगे. मौसम वैज्ञानीक अभिषेक आंनद ने कहा कि आज का हमारा थीम है- अर्ली वार्निंग एंड अर्ली एक्शन. इससे हम बताना चाहते हैं कि हमें जितनी जल्दी पता चलेगा, हम उतनी जल्दी तैयार हो जायेंगे. अभी जो वातवरण में बदलाव हो रहा है, हम उसके बारे में बतायेंगे. हमें क्या करना चाहिए इसके बारे में हम बतायेंगे. इसे भी पढ़ें – ऐतिहासिक">https://lagatar.in/there-are-many-dimensions-related-to-jharkhand-including-historical-movement-parliamentary-system-environmental-protection-in-the-book-eleven-chapters-of-thoughts-cm/">ऐतिहासिक

आंदोलन, संसदीय व्यवस्था, पर्यावरण संरक्षण समेत झारखंड से जुड़े कई आयाम हैं पुस्तक “विचारों के ग्यारह अध्याय” में : सीएम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp