Ranchi: पुरोहितों में नवीनीकरण लाने, विकास को तेजी से आगे बढ़ाने और योजनाओं को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के उद्देश्य से समाज विकास केंद्र में दो दिनों से चल रहे कार्यक्रम का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ. वीएससीआर (कमीशन फॉर वोकेशन, सेमिनारिस्ट्स, क्लर्जी एंड रिलिजियस) और सीडीपीआई (कॉन्फ्रेंस ऑफ डायोसिसन प्रीस्ट्स ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न धर्मप्रान्तों, जैसे- रांची, सिमडेगा, गुमला, डाल्टनगंज, खूंटी और दुमका के 76 पुरोहितों ने भाग लिया और लाभान्वित हुए. यह प्रेरणादायी कार्यक्रम आज सफलता के साथ समाप्त हुआ. इस कार्यक्रम का शीर्षक था: “रीअलाइजिंग द प्रीस्टली आइडेंटिटी/रोल्स एंड इट्स इम्प्लिकेशन इन आवर पास्टोरल मिनिस्ट्री”.
कार्यक्रम में पुरोहितों की विश्वासियों के साथ अच्छे संबंध, उनकी भूमिका, जिम्मेदारियां और इससे प्राप्त परिणामों पर विचार-विमर्श किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फ़ा. चार्ल्स लियोन रहे. इस नवीनीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन 6 फरवरी 2025 को रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष, श्री विंसेंट आईंद और खूंटी कैथोलिक धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष, श्री विनय कंडुलना की उपस्थिति में हुआ.
विंसेंट आईंद ने सभी पुरोहितों का गर्मजोशी से स्वागत किया और संत मदर टेरेसा द्वारा दिए गए पुरोहितों के मार्गदर्शन का पालन करने का आह्वान किया. समापन के दिन खूंटी कैथोलिक धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष, श्री विनय कंडुलना ने विभिन्न धर्मप्रान्तों के धर्माध्यक्षों द्वारा पुरोहितों से अपेक्षाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
पुरोहितों के नवीनीकरण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर खूंटी कैथोलिक धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विनय कंडुलना, मुख्य वक्ता फ़ा. चार्ल्स लियोन, सीडीपीआई के अध्यक्ष फा. बिशु बेंजामिन आईंद, सचिव फा. रेमिस टोप्पो, फा. संदीप कंडुलना और विभिन्न धर्मप्रान्तों से आए 76 पुरोहित उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड : 10 साल में 3.36 लाख केस दर्ज, 2.56 लाख डिस्पोज, चल रहे 79,881 मामले