Ramgarh: टाउन हॉल रामगढ़ में पीएम श्री विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए लर्निंग एंड इनफार्मेशन स्कील के तहत एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामगढ़ उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ नीलम कुमारी तथा डीएससी रामगढ़ संजीत कुमार उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सभी अतिथियों को फूलों का पौधा देकर स्वागत किया और छात्राओं के द्वारा स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में डीडीसी ने 21वीं शताब्दी के जीवन कौशल के तहत विनम्रता तथा बच्चों को आपस में सहयोग की भावना सीखने पर विशेष बल दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी ने बच्चों को 21वीं शताब्दी के कौशल के तहत रचनात्मक आलोचनात्मक सोच, सहयोग की भावना तथा संवाद कौशल के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि किस प्रकार बच्चे इन कौशल को सीख कर अपने आप को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर सकते हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्यक्रम के अंतर्गत नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय में अब हर तरह की डिजिटल सुविधा दी गई है. बच्चे उसका उपयोग करें और स्मार्ट बने पब्लिक हाई स्कूल कुज्जू की मनीषा धवन ने शिक्षा नीति तथा 21वीं शताब्दी के कौशल की विस्तृत जानकारियां अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बच्चों के बीच प्रस्तुत की.
इसे भी पढ़ें – सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया