Kharsawan : राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा और विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर ने दो दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का आयोजन खरसावां प्रखंड के आमदा स्थित नव प्राथमिक विद्यालय भवन में किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने किया. उन्होंने कहा कि देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के लिए नारी सशक्तीकरण बहुत जरूरी है. "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" सिद्धान्त पर समुचित ध्यान देकर हम प्रगतिशील समाज के निर्माण का नींव रख सकते हैं. इस महत्वपूर्ण पहल से नारी सशक्तीकरण को समाज में नई गति और बहुआयामी दिशा मिल सकती है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह खरसावां प्रखंड के उप-प्रमुख अमित कुमार केशरी ने 26 अगस्त को भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ई-श्रम पोर्टल के अन्तर्गत असंगठित श्रमिकों को अपना निबंधन कर कार्ड प्राप्त करने का सुझाव दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KHARSAWAN-NARI-SASHAKTIKARAN-1-300x146.jpg"
alt="" width="300" height="146" />
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/in-kiriburu-the-mercury-dropped-due-to-the-cold-the-dew-drops-on-the-grass-and-the-leaves-of-the-tree-became-snow/">किरीबुरु
में ठंड से पारा गिरा, घास और पेड़ के पत्तों पर गिरी ओस की बूंदें बनीं बर्फ मुरूप पंचायत की पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी ने कहा कि जागरुकता के बिना नारी शक्ति का विकास नहीं किया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया. उन्होंने झारखंड स्टेट डेवलपमेंट कौशल विकास योजना, बालिका समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, आयुष्मान योजना और आधार संशोधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में 10 स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 80 महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेंद्र सिन्हा, प्रतिमा तांती, बेबी महतो, मीरा महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment