Search

मद्य निषेद्य विभाग ने नियामक आयोग और साइबर सिक्यूरिटी कार्यालय को खाली करने का दिया आदेश

Ranchi : राज्य विद्युत नियामक आयोग और साइबर सिक्यूरिटी ऑपरेशन सेंटर कार्यालय स्थानांतरित किया जायेगा. एक्साइज बिल्डिंग कांके में स्थित आयोग कार्यालय को खाली करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. इस संबंध में वाणिज्य कर विभाग को उत्पाद एवं मद्य निषेद्य के विभागीय संयुक्त सचिव की ओर से  जानकारी दे दी गयी है. वहीं इन कार्यालयों के रखरखाव की पूरी जिम्मेवारी भी ली गयी है. मद्य निषेद्य विभाग ने नियामक आयोग और साइबर ऑपरेशन सेंटर खाली करने का आदेश तीन अगस्त को जारी किया.

दूसरा कार्यालय आवंटित नहीं

इस संबध में मद्य निषेद्य विभाग की ओर से ऊर्जा विभाग को भी पत्र लिखा गया. इसमें कार्यालय खाली करने की जानकारी दी गयी. कार्यालय खाली करने के आदेश की जानकारी नियामक आयोग कार्यालय को दे दी गयी है. वहीं, ऊर्जा विभाग की ओर से अब तक आयोग कार्यालय के लिए अबतक कोई और जगह आवंटित नहीं है. इसे भी पढ़ें- Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-womens-hockey-team-loses-in-semi-finals-argentina-beat-2-1/123982/">Tokyo

Olympic : महिला हॉकी टीम की सेमीफाइनल में हार, अर्जेंटीना ने 2-1 से हराया

खाली हैं कई महत्वपूर्ण पद

बता दें कि राज्य विद्युत नियामक आयोग में वर्तमान में अध्यक्ष और सदस्य पद खाली हैं. ऊर्जा विभाग की ओर से इन महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जानी है. अध्यक्ष पद खाली हुए एक साल होने को है. सदस्य पद इस साल जनवरी से खाली है. ऐसे में इस साल राज्य में नयी बिजली दरें भी तय नहीं हुईं और न ही आयोग अन्य जन समस्याओं को निपटा रही है. इसे भी पढ़ें- Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-wrestler-ravi-kumar-dahiya-reaches-final-silver-medal-assured-deepak-poonia-loses-in-semi-finals/123829/">Tokyo

Olympic :  पहलवान रवि कुमार दहिया फाइनल में पहुंचे, सिल्वर पक्का, दीपक पूनिया सेमीफाइनल में हारे

बिना सूचना दिये ही जारी किया आदेश

राज्य विद्युत नियामक आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले से इसकी सूचना नहीं थी. तीन अगस्त को अचानक कार्यालय खाली करने का आदेश मिला. कार्यालय आवंटन रद्द करने के साथ ही कहीं और जगह देनी थी, लेकिन मद्य निषेद्य विभाग और ऊर्जा विभाग ने ऐसा नहीं किया. यहां तक की एक साल से अध्यक्ष और सदस्य पद भी खाली हैं, जबकि आयोग महत्वपूर्ण कार्यालयों में एक है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp