Search

झारखंडः ट्रेजरी में अपनी मर्जी से User ID, Login ID बनाने पर रोक

Ranchi : पेयजल विभाग में फर्जी निकासी का पर्दाफाश होने के बाद सरकार ने User ID, Login ID को मनमाने तरीके से बनाने पर रोक लगा दी है. साथ ही ट्रेजरी में तीन साल से ज्यादा समय से कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल हटाने का आदेश जारी किया है. पेयजल विभाग में हुई फर्जी निकासी की जांच में कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से User ID, Login ID बनाने का मामला प्रकाश में आया था. फर्जी निकासी की जांच के लिए बनी समिति ने जून 2024 में वित्त विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी.
जांच समिति ने इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने के लिए अपनी अनुशंसाएं भी सरकार को भेजी थी. जांच समिति द्वारा की गयी अनुशंसाओं के आलोक में राज्य सरकार ने तीन महत्वपूर्ण आदेश जारी किये हैं, ताकि फर्जी तरीके से User ID, Login ID बना कर निकासी नहीं की जा सके.
इस सिलसिले में जारी आदेश में कहा गया है कि ट्रेजरी मॉड्यूल के काम के लिए नियुक्त कर्मचारियों का User ID कोषागार और सांस्थिक वित्त निदेशालय, वित्त विभाग की अनुमति के बाद ही बनाने का प्रावधान किया गया है.  किसी दूसरे कार्यालय से ट्रेजरी में पदस्थापित कर्मचारियों के पहले से बने हुए Login ID को तत्काल रद्द करने का आदेश दिया गया है. अगर इसे रद्द करने में कोई परेशानी हो रही हो तो इस मामले में निदेशक कोषागार, सांस्थिक वित्त निदेशालय, वित्त विभाग के अनुमति लेना आवश्यक करार दिया गया है.
तीन साल या इससे अधिक समय से कोषागार और उप-कोषागार में पदस्थापित कर्मचारियों की सेवा उनके मूल विभाग मे वापस करने का निर्देश. सेवा वापस करने के बाद वित्त विभाग को नौ मई तक सूचना देने का समय निर्धारित.
 जांच समिति की अनुशंसा के आलोक में ट्रेजरी में हार्ड कॉपी (भौतिक अभिलेख) को सुरक्षित रखने के लिए रिकार्ड रुम को एक जिम्मेदार पदाधिकारी के अधीन करने का आदेश दिया गया है.
Follow us on WhatsApp