Search

स्थापना दिवस को लेकर प्रोजेक्ट भवन के आसपास निषेधाज्ञा लागू

Ranchi: झारखंड स्थापना दिवस पर विधि-व्यवस्था भंग न हो इसके लिए प्रोजेक्ट भवन के एसडीओ सदर दीपक दुबे ने प्रोजेक्ट भवन की दीवार से 200 मीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू किया है. यह निषेधाज्ञा 13 नवंबर रात 10 बजे से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. बता दें कि प्रोजेक्ट भवन के मुख्य गेट के सामने 20 अक्टूबर से टीजीटी अभ्यर्थी धरना दे रहे है. प्रशासन ने स्थापना दिवस पर भी इनका धरना-प्रदर्शन बरकरार रहने की उम्मीद जताई है. इनके साथ ही प्रशासन ने दूसरे संगठनो द्वारा भी अपनी मांगों को लेकर ऐसा करने की उम्मीद जताई है. इसे लेकर प्रशासन गंभीर है. जानकारी देते हुए बताया कि टीजीटी अभ्यर्थी 11 गैर अनुसूचित जिलों और 8 अनुसूचित जिलों के हाईस्कूल प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर धरना/प्रदर्शन कर रहे है. प्रोजेक्ट भवन में 15 नवंबर को राज्य का स्थापना दिवस कार्यक्रम किया जाएगा. दोनों समूह के अभ्यर्थियों के अलावा अन्य प्रदर्शनकारी प्रोजेक्ट भवन में विरोध/प्रदर्शन किए जाने की सूचना है. इसके लिए प्रशासनिक सतर्कता और निगरानी जरूरी है. एहतियात के तौर पर प्रशासन धरना-प्रदर्शन कार्यक्रमों को प्रतिबंधित करता है. इसे भी पढ़ें-     झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-agitation-front-honored-many-including-padmashree-madhu-mansoori/">झारखंड

आंदोलनकारी मोर्चा ने पद्मश्री मधु मंसूरी समेत कई को किया सम्मानित      
निषेधाज्ञा का अनुसार - - सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों और मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर, गुरुद्वारा जाने वाले लोगों और अंतिम यात्रा और जुलूस को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने पर रोक है. - सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल, रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर रोड पर निकलने या चलने पर प्रतिबंध है. - सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा, भाला आदि लेकर नहीं निकलना या चलना है. - किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, बैठक, जुलूस या आम सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता है. - सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें-  विश्रामपुर">https://lagatar.in/assistant-municipal-commissioner-of-vishrampur-municipal-council-mohammad-parvez-alam-honored/">विश्रामपुर

नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद परवेज आलम को किया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp