रिकॉर्ड में छेड़छाड़ व जालसाजी से संबंधित मामले में करें कार्रवाई: डीजीपी
सभी कार्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विजन के अनुरूप हो
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि सभी कार्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विजन के अनुरूप होने चाहिए और शहरी नागरिकों को आधारभूत सुविधाएं समय पर प्रदान की जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहरी विकास कार्यों में गति लाएं और सभी परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें.शहरी विकास के लिए सरकार की प्राथमिकताएं
- स्मार्ट सिटी परियोजनाएं: सरकार स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है, जिसमें शहरी नागरिकों को आधारभूत सुविधाएं समय पर प्रदान की जा सकें. - स्वच्छता और पेयजल: स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार काम कर रही है, ताकि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. - सड़क और ड्रेनेज: सड़क और ड्रेनेज की व्यवस्था को सुधारने के लिए भी सरकार काम कर रही है, ताकि शहरी क्षेत्रों में यातायात और जल निकासी की समस्या का समाधान किया जा सके. - आवास योजनाएं: सरकार आवास योजनाओं को भी प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ा रही है, ताकि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सस्ते और अच्छे घर मिल सकें. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/administrations-anti-encroachment-drive-on-the-main-road-carts-and-stalls-confiscated/">रांची:मेन रोड में चला प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान, ठेले-खोमचे जब्त
Leave a Comment