Search

प्रॉमिस हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भी अब मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, स्टेम सेल थेरेपी की दी गयी जानकारी

Ranchi : शहर के जाने-माने पीडियाट्रिक व नियोनेटेल सर्जन डॉ. रवि शेखर सिंह ने शुक्रवार को प्रॉमिस हेल्थ केयर हॉस्पिटल के उच्च स्तरीय एनआईसीयू, पीआईसीयू व पीडियाट्रिक वार्ड, अत्याधुनिक उपकरणों और उत्कृष्ट चिकित्सा पद्धति के बारे जानकारी दी. प्रेसवार्ता के दौरान अस्पताल के ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिपक वर्मा ने जानकारी दी कि कैसे स्टेम-सेल थेरेपी, आउटिस्जम जैसे मानसिक रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि स्टेम-सेल थेरेपी चिकित्सा के क्षेत्र में रीलैब्स विश्व में अग्रिणी कंपनी हैं, जो प्रॉमिस हेल्थ केयर में पूर्वोतर भारत के ख्याति प्राप्त स्टेम सेल ट्रांसप्लांट सर्जन और जाने माने ऑर्थोपेडिक सर्जन के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं.

फ्री इलाज और सर्जरी होगी

बताया गया कि अब प्रॉमिस हेल्थ केयर हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत पीडियाट्रिक, नियोनेटोलॉजी, ऑर्थोपेडिक व जेनरल सर्जरी के मरीजों की नि:शुल्क इलाज व सर्जरी की जाएगी. अस्पताल के निदेशक अरविंद कुमार झा ने बताया कि आयुष्मान से जुड़ने के बाद अब जरूरतमंद और गरीब तबके के लोग भी उच्च स्तरीय चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे. इसे भी पढ़ें- धीरज">https://lagatar.in/fjcci-dheeraj-taneja-appointed-new-chamber-president-rahul-maru-elected-secretary/">धीरज

तनेजा बने FJCCI के नये अध्यक्ष, राहुल मारू सचिव चुने गये
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/hospital12.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

3 महीने के कियान की बचायी जान

प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि 3 महीने के नवजात कियान का राजधानी के ही एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था. बच्चा काफी गंभीर हो गया, वहां के चिकित्सकों ने 90% संभावना व्यक्त की कि बच्चा नहीं बच सकेगा. डॉक्टर ने कहा कि परिजन इसे घर ले जाएं. इसके बाद बच्चे को गंभीर अवस्था में ही प्रॉमिस हेल्थ केयर लाया गया, जहां ट्रीटमेंट के बाद अब बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. जल्द उसे डिस्चार्ज किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp