लाख का इनामी सुरेश मुंडा समेत दो नक्सली कल करेंगे सरेंडर, एक करोड़ के इनामी अनल दा दस्ते का है प्रमुख सदस्य
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म पूरी तरह से झारखंड की जल, जंगल, जमीन, सभ्यता संस्कृति, झारखंड की प्रकृति पहाड़ पर्वत और खनन से संबंधित है. इस फिल्म में तीन अलग-अलग वर्ग के लड़कों की कहानी है, जो अपनी परिश्रम से एक मुकाम तक पहुंचते हैं. इस फिल्म में संघर्ष की कहानी है. फिल्म दो से ढ़ाई करोड़ के बजट का है, फिल्म का निर्माण कार्य 2014 में शुरू की गई और फिल्म बनकर 2018 में कंप्लीट हुई, सीमित साधनों और आर्थिक कमी की वजह से फिल्म बनने में काफी कठिनाइयां हुई.फिल्म का बॉलीवुड में भी हुआ नाम
इस फिल्म को बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन और अन्य फिल्मी हस्तियों ने फिल्म की काफी सराहना की.कौन-कौन है कलाकार
गीतकार प्रमोद कुमार सिंह, संगीतकार लेज्ली लुईस और राजा सिन्हा ने साउंडट्रेक एडिटर है. जितेंद्र प्रकाश डोंगरे, क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका में है. जबकि रुपेश सहाय, पब्लिसिटी डिजाइनर रिंकू सहाय की है. फिल्म के निर्माता शशि सिंह साकेत कुमार और मेघा श्रीराम डाल्टन है. फिल्म के अभिनेता अनिल मनोहर केरकेट्टा, जस्टिन लकरा, मनदीप मींस, अश्विनी भारद्वाज, रवि भूषण, भारती आकाश व रोहित पांडे. इसे भी पढ़ें – Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-17-year-old-neha-of-india-will-not-leave-ukraine-the-reason-is-very-emotional/">Russia-UkraineWar : भारत की 17 साल की नेहा नहीं छोड़ेगी यूक्रेन, वजह बेहद इमोशनल है… [wpse_comments_template]

Leave a Comment