एसपी रैंक के 13 अपर ग्रेड ऑफिसरों को बनाया गया डीआईजी
एसएसपी उपेंद्र शर्मा को डीआईजी पद पर प्रोन्नति मिली है. इसके अलावा एसपी रैंक के 12 अपर ग्रेड ऑफिसरों को भी डीआईजी बनाया गया है. इसमें सुनील कुमार, सत्यवीर सिंह, विकास बर्मन, निताशा गुड़िया, किम, मनोज कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, दिलीप कुमार मिश्रा, अश्वनी कुमार, अमजद अली, अरविंद ठाकुर का नाम शामिल है. इसे भी पढ़े : खाना">https://lagatar.in/from-cooking-to-traveling-in-the-bus-the-cost-of-cng-png-increased-in-many-cities/">खानापकाने से लेकर बस में सफर करना महंगा, कई शहरों में बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम
5 डीआईजी को आईजी पद पर प्रमोशन
बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा के डीआईजी रैंक के कई अफसरों को आईजी में प्रमोशन मिला है. इसमें विनायक कुमार, प्राणतोष कुमार दास, पंकज सिन्हा, ललन मोहन प्रसाद और जितेंद्र मिश्रा का नाम शामिल है. इसके अलावा एडीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर का भी प्रमोशन हुआ है. उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक से पुलिस महानिदेशक ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है. इसे भी पढ़े : लगातार">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-for-the-third-consecutive-week-but-gold-reserve-increased-by-291-million/">लगातारतीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार घटा, पर 29.1 करोड़ डॉलर बढ़ा गोल्ड रिजर्व
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव कैटेगरी से अपर ग्रेड पे स्केल में मिली प्रोन्नति
गृह विभाग ने एसपी रैंक के नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयंतकांत, मानव जीत सिंह ढिल्लों, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्ला और विनोद कुमार को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव कैटेगरी से अपर ग्रेड पे स्केल में प्रमोशन दिया है. 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेकानंद को भी जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव कैटेगरी से अपर ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है. इसे भी पढ़े : गडकरी">https://lagatar.in/gadkari-said-there-is-no-shortage-of-money-we-are-sitting-on-gold-mines-we-are-building-26-green-express-highway/">गडकरीने कहा, पैसे की कमी नहीं है, हम सोने की खदानों पर बैठे है, 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं [wpse_comments_template]
Leave a Comment