Search

फतुहा में अपराधकर्मियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, मौत

Patna: पटना के फतुहा में बदमाशों ने सोमवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान फतुहा के मिर्जापुर निवासी शिव यादव के रूप में हुई है. वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. जानकारी के अनुसार अपराधकर्मियों ने उन्हें सुबह गोली मारी, जब वे मॉर्निंग वाक पर निकले थे. इसे भी पढ़ें- दरभंगा">https://lagatar.in/bihars-second-aiims-to-be-built-in-darbhanga-2500-patients-can-be-treated-every-day/">दरभंगा

में बनेगा बिहार का दूसरा एम्स, हर दिन 2500 मरीजों का हो सकेगा इलाज

हाईस्‍कूल मैदान में गोली मारी

बताया जाता है कि शिव यादव हर दिन की तरह सोमवार को सुबह टहलने निकले थे. तभी अपराधकर्मियों ने हाईस्‍कूल मैदान में उन्हें गोली मारी. गोली लगने के बाद वे घायल होकर गिर पड़े. लोगों ने उन्हें जल्द ही अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी और थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गये. बताया जाता है कि जिस तरह से गोली मारी गयी है, उससे लगता है कि ये किसी प्रोफेशनल अपराधकर्मी का काम है. इसे भी पढ़ें-   बिहारः">https://lagatar.in/bihar-administration-demolished-illicit-liquor-kilns-continuous-action-after-death-due-to-poisonous-liquor/">बिहारः

अवैध शराब की भट्ठियों को प्रशासन ने किया ध्वस्त, जहरीली शराब से मौत के बाद लगातार कार्रवाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp