Search

अफीम, ब्राउन शुगर तस्करी में दो बार जेल जा चुके तस्करों की संपत्ति होगी जब्त

Chatra : अफीम व ब्राउन शुगर तस्करी में दो बार जेल जा चुके तस्करों की संपत्ति जब्त हो सकती है. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों में दो बार जेल जाने वाले तस्करों को चिहिन्त किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक एक दर्जन तस्कर चिन्हित किये गये है और इनकी संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है. यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट में प्रावधान के तहत की जा रही है. इसे भी पढ़ें - लता">https://lagatar.in/lata-mangeshkars-condition-critical-shifted-on-ventilator/">लता

मंगेशकर की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

50 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ व वाहनों को जब्त किया गया है

चतरा पुलिस के द्वारा अफीम और ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की रही है. इस बार जिले में अपेक्षाकृत अफीम की खेती कम हुई है. साल 2021 में चतरा जिला पुलिस ने 50 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ व वाहनों को जब्त की गई है. 856 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट की और 165 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें - कर्नाटक">https://lagatar.in/we-are-ruining-the-future-of-indias-daughters-tweets-rahul-gandhi-on-hijab-ban-in-karnataka/">कर्नाटक

में हिजाब बैन पर राहुल गांधी का ट्वीट, हम भारत की बेटियों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp