Search

टीपीसी सरगना ब्रजेश गंझू समेत तीन बड़े उग्रवादियों की संपत्ति होगी जब्त

  Ranchi : कोल परियोजनाओं के जरिये काली कमाई करने वाले टीपीसी सरगना ब्रजेश गंझू समेत तीन बड़े उग्रवादियों की संपत्ति जब्त होगी. चतरा में सक्रिय टीपीसी उग्रवादी ब्रजेश गंझू, रिजनल आक्रमण गंझू और भीखन गंझू की संपत्ति का चतरा पुलिस ने खाका तैयार किया है. इन सभी के खिलाफ लेवी-रंगदारी वसूली के मामलों में यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें - करिश्मा">https://lagatar.in/karishma-tanna-applied-mehendi-on-varuns-name-photos-and-videos-surfaced/">करिश्मा

तन्ना ने लगाई वरुण के नाम की मेहंदी, सामने आयी फोटोड और वीडियोज

एनआईए और झारखंड पुलिस के रडार पर है तीनों उग्रवादी

टीपीसी सरगना ब्रजेश गंझू, आक्रमण गंझू और भीखन गंझू एनआईए और झारखंड पुलिस के रडार पर है. झारखंड पुलिस ने ब्रजेश गंझू के ऊपर 25 लाख, आक्रमण गंझू के ऊपर 15 लाख और भीखन गंझू के ऊपर 10 लाख इनाम घोषित कर रखा है. जबकि एनआईए ने ब्रजेश गंझू के ऊपर 5 लाख, आक्रमण गंझू के ऊपर तीन लाख का इनाम घोषित किया है, वहीं भीखन गंझू के ऊपर एनआईए ने कोई इनाम घोषित नहीं किया है. टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने इन तीनों उग्रवादियों को मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है. इसे भी पढ़ें - समाजवादी">https://lagatar.in/allegations-of-samajwadi-party-bjps-conspiracy-to-attack-owaisi-motive-of-polarization-of-votes/">समाजवादी

पार्टी का आरोप, ओवैसी पर हमला भाजपा की साजिश, वोटों का ध्रुवीकरण मकसद

एनआईए व ईडी की भी भूमिका अहम

झारखंड में नक्सलियों पर नकेल कसने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए और ईडी की महत्वपूर्ण भूमिका है. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनआईए को कुल 19 केस सौंपे गये हैं. इन कांडों में हजारीबाग के एक, लातेहार के तीन, रांची के पांच, चतरा के चार, गिरिडीह के दो, पलामू के एक, सरायकेला व चाईबासा के एक केस- केस शामिल हैं. जबकि झारखंड पुलिस ने 25 लाख से ऊपर की लेवी से जुड़े कांडों की सूची व कार्रवाई का निवेदन ईडी से किया है. ईडी को 10 कांडों की सूची भेजी गई है. भाकपा माओवादियों के खिलाफ 8, टीपीसी के खिलाफ एक व पीएलएफआई के खिलाफ एक केस की जांच का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है. इसे भी पढ़ें - सिमेडगा">https://lagatar.in/simedga-mob-leaching-case-cid-will-investigate-the-whole-matter/">सिमेडगा

मॉब लीचिंग मामला : CID करेगी पूरे मामले की जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp