तन्ना ने लगाई वरुण के नाम की मेहंदी, सामने आयी फोटोड और वीडियोज
एनआईए और झारखंड पुलिस के रडार पर है तीनों उग्रवादी
टीपीसी सरगना ब्रजेश गंझू, आक्रमण गंझू और भीखन गंझू एनआईए और झारखंड पुलिस के रडार पर है. झारखंड पुलिस ने ब्रजेश गंझू के ऊपर 25 लाख, आक्रमण गंझू के ऊपर 15 लाख और भीखन गंझू के ऊपर 10 लाख इनाम घोषित कर रखा है. जबकि एनआईए ने ब्रजेश गंझू के ऊपर 5 लाख, आक्रमण गंझू के ऊपर तीन लाख का इनाम घोषित किया है, वहीं भीखन गंझू के ऊपर एनआईए ने कोई इनाम घोषित नहीं किया है. टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने इन तीनों उग्रवादियों को मोस्ट वांटेड घोषित कर रखा है. इसे भी पढ़ें - समाजवादी">https://lagatar.in/allegations-of-samajwadi-party-bjps-conspiracy-to-attack-owaisi-motive-of-polarization-of-votes/">समाजवादीपार्टी का आरोप, ओवैसी पर हमला भाजपा की साजिश, वोटों का ध्रुवीकरण मकसद
एनआईए व ईडी की भी भूमिका अहम
झारखंड में नक्सलियों पर नकेल कसने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए और ईडी की महत्वपूर्ण भूमिका है. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एनआईए को कुल 19 केस सौंपे गये हैं. इन कांडों में हजारीबाग के एक, लातेहार के तीन, रांची के पांच, चतरा के चार, गिरिडीह के दो, पलामू के एक, सरायकेला व चाईबासा के एक केस- केस शामिल हैं. जबकि झारखंड पुलिस ने 25 लाख से ऊपर की लेवी से जुड़े कांडों की सूची व कार्रवाई का निवेदन ईडी से किया है. ईडी को 10 कांडों की सूची भेजी गई है. भाकपा माओवादियों के खिलाफ 8, टीपीसी के खिलाफ एक व पीएलएफआई के खिलाफ एक केस की जांच का प्रस्ताव ईडी को भेजा गया है. इसे भी पढ़ें - सिमेडगा">https://lagatar.in/simedga-mob-leaching-case-cid-will-investigate-the-whole-matter/">सिमेडगामॉब लीचिंग मामला : CID करेगी पूरे मामले की जांच [wpse_comments_template]

Leave a Comment