Search

KVIC के सुनील कुमार की 71.92 लाख की संपत्ति जब्त

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) रांची के पूर्व कार्यपालक अधिकारी की 71.92 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इस तरह अब तक कुल 1.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी है. इस अफसर पर KVIC से 3.30 करोड़ रुपये निजी खाते में ट्रांसफर करने का आरोप है. इडी द्वारा KVIC घोटाले में 71.91 लाख रुपये की संपत्ति में सुनील कुमार और उनकी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर ओरमांझी में खरीदा गया जमीन का दो प्लॉटों के अलावा अमन कुमार और प्रिया के खाते से जब्त 14 लाख रुपये शामिल है. 
इडी इससे पहले जांच के दौरान 30 लाख रुपये जब्त कर चुकी है. KVIC के इस घोटाले में सीबीआई ने वर्ष 2020 में प्राथमिकी (RC10A/2020) दर्ज की थी. इडी ने इसे इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद मामले की जांच की. 
प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया था कि KVIC के तत्कालीन कार्यपालक सुनील कुमार ने सरकरी योजनों में सुनियोजित साजिश के तहत भारी गड़बड़ी की है. इडी ने मामले की जांच के दौरान पाया कि सुनील कुमार ने साजिश रच कर अपने रिश्तेदार अमन कुमार और प्रिया के खाते में 3.30 करोड़ ट्रांसफर किया. इसके बाद इस पैसे से अपने और अपनी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर संपत्ति खरीदी. इडी ने मामले की जांच के पहले दौर मे सुनील कुमार के करीबी लोगों के खातो में ट्रांसफर किए गए 30 लाख रुपये जब्त किये थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp