Search

ऐतिहासिक संरचनाओं को संरक्षित करते हुए विश्व धरोहर सूची में शामिल करने का प्रस्ताव

  • झारखंड की आने वाली पीढ़ियों के लिए धरोहर सुरक्षित रखने का प्रयास
  • यूनाइटेड किंगडम दौरे के दौरान प्रमुख संस्थानों और विशेषज्ञ समूहों के साथ बैठक

Ranchi: झारखंड प्रतिनिधिमंडल यूनाइटेड किंगडम दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख संस्थानों और विशेषज्ञ समूहों के साथ आयोजित बैठक में शामिल हुआ. आयोजित सभी बैठकों का मूल विषय झारखंड की प्राचीन मेगालिथ, मोनोलिथ विरासत का संरक्षण, पुनर्स्थापन वैज्ञानिक प्रबंधन तथा वैश्विक मान्यता पर रहा. 


बैठक में मेगालिथिक स्थलों के वैज्ञानिक दस्तावेजीकरण, संरचनात्मक संरक्षण, परिदृश्य प्रबंधन, समुदाय की भागीदारी और अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम मानकों के अनुरूप दीर्घकालिक संरक्षण रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई. विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि आदिवासी समुदायों से जीवंत रूप से जुड़ी इन ऐतिहासिक संरचनाओं को संरक्षित करते हुए यूनेस्को विश्व धरोहर सूची के लिए एक ठोस और विश्वसनीय प्रस्तुति कैसे तैयार की जाए.


 
रोडमैप होगा तैयार


इन संवादों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पुरातत्व, विरासत संरक्षण, इंजीनियरिंग और परामर्श के अनुभवों का लाभ उठाने और संस्थागत क्षमता निर्माण की दिशा में संभावित सहयोग के क्षेत्रों की पहचान की गई. राज्य सरकार इन विशेषज्ञ सुझावों के आधार पर एक स्पष्ट और व्यवहारिक रोडमैप तैयार करेगी, जिससे झारखंड की मेगालिथिक विरासत का संरक्षण संरचनात्मक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक तीनों स्तरों पर सुदृढ़ हो सके.

 

ठोस और दीर्घकालिक किए जाएंगे प्रयास


मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य की अमूल्य मेगालिथिक/मोनोलिथिक विरासत के संरक्षण, पुनर्स्थापन एवं सतत प्रबंधन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार इस विरासत को केवल एक पुरातात्विक धरोहर नहीं, बल्कि आदिवासी समुदायों की जीवंत सांस्कृतिक पहचान के रूप में देखती है और इसके संरक्षण के लिए वैज्ञानिक पद्धतियों, सामुदायिक सहभागिता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से ठोस और दीर्घकालिक प्रयास किए जाएंगे.


आज की प्रमुख बैठकें (विषय: संरक्षण एवं पुनर्स्थापन)


•    म्यूजियम ऑफ लंदन आर्कियोलॉजी
•    एंड्रयू हेंडरसन-श्वार्ट्ज़; डॉ. सारा पेरी 
•    वार्डडेल आर्मस्ट्रांग 
•    डॉ. रोड्री गार्डनर; डॉ. लिंडसे लॉयड-स्मिथ; जॉन ट्रेही
•    सिंपसन एंड ब्राउन
•    सू व्हिटल; जॉन सैंडर्स; टॉम ऐडमैन
•    एइकॉम
•    नील मैकनैब
•    वेसेक्स आर्कियोलॉजी
•    डॉ. स्टू ईव; मैट लीवर्स
•    अरूप
•    ऑटिली थॉर्नहिल, सीनियर कंसल्टेंट


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp