Ranchi: गोस्नर थियोलॉजिकल कॉलेज में मंगलवार को 32 छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया. इस मौके पर कॉलेज में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ सामाजिक मूल्यों की गूंज भी सुनाई दी. कार्यक्रम में बैचलर ऑफ डिविनिटी के 12 और बैचलर ऑफ क्रिश्चियन स्टडीज़ के 3 छात्रों को सर्टिफिकेट दिए गए.
कार्यक्रम में विभिन्न एकेडमिक पुरस्कारों से 16 प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रेव्ह. अनुप इंदवार द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जबकि मंच संचालन कॉलेज के प्राचार्य रेव. डॉ.सुमित अभय केरकेट्टा ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विशिष्ट अतिथियों में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक विल्सन कोनगाड़ी और जीईएल चर्च के प्रमुख मोडरेटर मार्सल केरकेट्टा, डिप्टी मोडरेटर मोरेल बिलुंग, महासचिव ईश्वर दत कंडुलना, पूर्व मोडरेटर जोहन डांग समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
मंत्री तिर्की ने भावुक अंदाज़ में कहा, आज का दौर सामाजिक सेवा के लिए आसान नहीं है. समाज सेवा को सिर्फ कहना नहीं, जीना पड़ता है. हम जिस दौरे से गुजर रहे हैं, वहां नफ़रत और अन्याय का सामना हो रहा है और बहुत बार हम चुप रह जाते हैं.
कहा कि चुप रहना, कहीं न कहीं नकारात्मक मूल्यों का समर्थन करने जैसा है. धर्म हमें जीवन जीने का सिद्धांत देता है लेकिन जब हम सिर्फ धर्म तक सीमित हो जाते हैं, तो मूल भावना खोने लगती है. कहा कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है.
विधायक राजेश कच्छप ने कहा, धर्म आत्मा है और समाज उसका शरीर. आत्मा के बिना शरीर निर्जीव हो जाता है. इसलिए हमें समाज को सही दिशा में ले जाने की ज़िम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कॉलेज को करुणा, प्रेम और दया का प्रतीक बताते हुए युवाओं को प्रेरणादायक भूमिका निभाने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें – PM मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति