Dhanbad : भूली, बाघमारा, कतरास को धनबाद शहर से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में हो रही देरी के खिलाफ बारामुंडी चैंबर के सदस्यों ने शनिवार 26 मार्च को बिनोद बिहारी महतो चौक पर धरना दिया. पोल्टेक्निक के पास बिनोद बिहारी माहतो चौक तक बनने 8 लेन सड़क पर पुलिया निर्माण की धीमी गति पर भी आक्रोश जताया. चैंबर सदस्यों ने राज्य सरकार और धनबाद जिला प्रशासन से काम में तेजी लाने की मांग की. भाजपा नेता देवाशीष पाल ने कहा कि धनबाद जिला पथ प्रमंडल के अधिकारियों ने बिनोद बिहारी महतो चौक से धनबाद जाने वाली इस मुख्य सडक का काम 15 दिनों पूरा करने का वादा किया था. लेकिन एक महीने बाद भी महज एक पुल का निर्माण नहीं हो सका. इसकी वजह से लोगों को चार किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है. इससे सबसे ज्यादा परिसानी मरीजों और छात्रों को हो रही है. वहीं, चौक के आसपास के दुकानदारों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275055&action=edit">यह
भी पढ़ें : धनबाद : हीरापुर के चाउमिन विक्रेता की गोली मारकर हत्या, मैैदान में मिला शव [wpse_comments_template]
धनबाद को भूली-बाघमारा से जोड़ने वाली सड़क निर्माण में देरी के खिलाफ धरना

Leave a Comment