- -केंद्रीय सरना समिति और अजयनाथ शाहदेव की पहल और सरना स्थल चतुबरा बनाये जाने के आश्वासन के बाद हटा जमा
स्टेट हैंगर से सटे सरना स्थल को तोड़े जाने के कारण आदिवासी आक्रोशित
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर से सटे सरना स्थल के चबूतरे को रांची सदर एसडीओ के आदेश पर तोड़ा गया था. इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को मिली. उस स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आक्रोशित सड़क पर ही बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. घटना की सूचना पाकर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की और अजय नाथ शाहदेव वहां पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों और प्रशासन के बीच लंबी वार्ता हुई. सरना स्थल चबूतरा बनाये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.अजय तिर्की की मांग पर प्रशासन ने दिया आश्वासन
केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि बिना नोटिस दिये कैसे बुलडोजर चलाया गया. अधिकारियों को पहले सूचना देनी चाहिए थी. क्योंकि एयरपोर्ट आदिवासियों की जमीन पर बनी है. अजय तिर्की ने एसडीओ, एसडीएम, सीओ सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की और उनसे सरना स्थल को सुंदरीकरण करने की अपील की. जिस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद सरना स्थल का सुंदरीकरण किया जायेगा.सरना स्थल से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं :शिवा कच्छप
केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि एयरपोर्ट सरना स्थल को प्रशासन द्वारा तोड़ फोड़ करना बड़ा ही निंदनीय है. किसी भी धर्म जाति की आस्था के साथ छेड़छाड़ कतई नहीं होना चाहिए. सरना स्थल के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. समय रहते पुन सरना स्थल को नहीं बनाया गया तो जोरदार आंदोलन होगा. सरना स्थल था और रहेगा.alt="" width="1280" height="720" />
alt="" width="1280" height="577" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment