Jamshedpur : झारखंड जनतांत्रिक महासभा के बैनर तले सोमवार को भिलाइपहाड़ी स्थित धर्म भगवती प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, श्रीघुटु स्थित कंपनी गेट के समक्ष धरना प्रर्दशन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कंपनी प्रबंधन की तरफ से वार्ता के लिए कोई नहीं आया. मजदूरों ने निर्णय लिया कि जब तक मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. गौरतलब है कि 29 अगस्त को भिलाइपहाड़ी स्थित धर्म भगवती कंटेनर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में चक्रधरपुर निवासी बरजु महतो का कार्य के दौरान हाथ कटकर अलग हो गया. इसके बाद भी मशीन चलती रही. इसका विरोध करने पर उनके साथ काम कर रहे मजदूरों को एक माह बाद 28 सितंबर को काम से बैठा दिया गया. धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सुनील हेम्ब्रम, कृष्णा लोहार, अजित तिर्की, विष्णु गोप, जेकब किस्कु, दीपक रंजीत, राजकिशोर महतो, राजाराम मुर्मू, रुष धिबर, दामन सिंह,धनंजय सिंह, शशधर सिंह, पद्दोलोचन महतो, दिनेश महतो, मनोरंजन सिंह, रतन सिंह, प्रकाश महतो, डमन सिंह, गणेश सिंह, लालमोहन सिंह, बासक रजवार, बूधेश्वर रजवार, राजू सिंह, विकास महतो आदि लोग उपस्थित थे.
मजदूरों का कंपनी प्रबंधन से मांग
- दुर्घटना में घायल मजदूर को उचित मुआवजा और आश्रितों को नौकरी दी जाए
- निकाले गए मजदूरों को तत्काल नियुक्त किया जाए
- मजदूरों का सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था की जाए
- सभी मजदूरों का पीएफ-ईएसआई कार्ड तत्काल बनाया जाए.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment