Ranchi : झारखंड में अडाणी को कोल ब्लॉक आवंटित करने के खिलाफ बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. कहा कि इस आवंटन का हजारीबाग स्थित गोंदलपुरा के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. अंबा प्रसाद ने अडाणी वापस जाओ के नारे के साथ पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर बैठीं. कहा कि अडाणी की कंपनी फर्जी मुकदमे कर रही है. इलाके में फूट डालो और राज करो की नीति पर काम कर रही है. अडाणी को वहां नहीं आने देना चाहिए. ग्रामीणों ने अडाणी के खिलाफ बड़ी रैली निकाली थी. इसके बाद लोगों पर झूठे मुकदमे किए जा रहे हैं. वहां किसानों की जमीन है. वे खेती करते हैं. वे जमीन नहीं देना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें – कलाकार">https://lagatar.in/artist-rajshree-indwar-presented-sohrai-painting-to-the-governor/">कलाकार
राजश्री इंदवार ने राज्यपाल को भेंट की सोहराई पेंटिंग [wpse_comments_template]
अडाणी को कोल ब्लॉक देने का विरोध, विधानसभा के बाहर धरना पर बैठी अंबा प्रसाद

Leave a Comment