LagatarDesk : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय ब्रिटेन के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने लंदन के प्रतिष्ठित चैथम हाउस थिंक टैंक में "भारत का उदय और विश्व में उसकी भूमिका" विषय पर एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में उन्होंने कश्मीर, व्यापार नीतियों, और अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर अपने विचार साझा किये.
हालांकि, कार्यक्रम के बाद जयशंकर को खालिस्तानी समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा. खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने चैथम हाउस थिंक टैंक के बाहर विदेश मंत्री के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. एक प्रदर्शनकारी ने उनकी कार भी रोकने की कोशिश की और भारत का तिरंगा भी फाड़ दिया. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने झंडा को पैर से भी रौंदा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/BezirganMocha/status/1897398632929800500खालिस्तानी अलगाववादी को पुलिस ने कुछ देर हिरासत में लिया
सोशल मीडिया एक्स पर भ्रष्टाचार विरोधी और आतंकवाद विरोधी खोजी पत्रकार मोचा बेजिरगान ने वीडियो डाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जयशंकर कार्यक्रम के बाद चैथम हाउस थिंक टैंक से निकलकर अपनी कार में बैठते हैं. इस दौरान वहां खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों विरोध-प्रदर्शन और विदेश मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जैसे ही उनकी कार आगे बढ़ी, एक प्रदर्शनकारी दौड़ता हुआ आया और उनकी कार भी रोकने की कोशिश की और भारत का तिरंगा भी फाड़ दिया. इतना ही नहीं सभी प्रदर्शनकारियों ने झंडा को पैर से भी रौंदा. मौके पर पुलिस पहुंची और खालिस्तानी अलगाववादी को हिरासत में लिया. हालांकि थोड़े देर के बाद उसे रिहा कर दिया गया.
Leave a Comment