Search

रांची में जुमे की नमाज के बाद काले बिल्ले लगाकर पहलगाम हमले का विरोध

 Ranchi :  पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए राजधानी रांची में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने हाथों में काले बिल्ले लगाकर घटना का विरोध किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. नमाज के बाद अमन चैन की दुआएं मांगी नमाज के बाद लोगों ने मुल्क में अमन और चैन बरकरार रहने की दुआएं की. इसके अलावा, इकरा मस्जिद के पास नमाज के बाद हाथों में तिरंगा लेकर लोगों ने पहलगाम  घटना की निंदा की और सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. पहलगाम घटना का विरोध कर रहे लोगों ने सरकार से आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. सेना में मुस्लिम रेजिमेंट बनाने की मांग की, जिससे मुसलमानों को सेना में अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिले. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-called-pahalgam-terror-attack-a-terrible-tragedy-met-cm-and-lg/">राहुल

ने पहलगाम आतंकी हमले को भयानक त्रासदी कहा, CM और LG से मिले 
Follow us on WhatsApp