Saraikela : सरायकेला डीसी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष बिजय महतो के नेतृत्व में राज्य सरकार के मजहबी तुष्टीकरण नीति के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष बिजय महतो ने कहा कि यह सरकार बार-बार अपने हिन्दू विरोधी छवि का प्रदर्शन कर रही है. एक ओर देवघर के बाबाधाम मंदिर को बंद कर दिया है, तो दूसरी ओर विधानसभा में नमाज पढ़ने के नाम पर कमरे का आवंटन कर अपनी तुष्टीकरण नीति का घिनौना प्रदर्शन करती है. इसे भी पढ़ें : फटाफट">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-from-september-8-banks-will-remain-closed-for-5-consecutive-days/">फटाफट
निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद बिजय महतो ने कहा कि सरकार ने मिशनरियों को धर्मान्तरण के लिए खुली छूट दे रखी है. सरकार के विधायक खुलेआम तालिबान के समर्थन में कसीदे पढ़ रहे हैं. धरना-प्रदर्शन को जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, भाजपा नेता रमेश हांसदा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मी साहू ने भी संबोधित किया. मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुजाहिद खान, जिला मंत्री मनोज तिवारी, रीता दुबे, गम्हरिया मंडल के अध्यक्ष अमित सिंहदेव, रामप्रकाश महतो, सुनील श्रीवास्तव, विद्यासागर दुबे आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
सरायकेला में भाजपा ने सरकार के मजहबी तुष्टीकरण के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

Leave a Comment