Search

सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप का विरोध, आदिवासी संगठनों का  3 को मशाल जुलूस, 4 को झारखंड बंद

 Ranchi :  सिरम टोली सरना स्थल के मुख्य द्वार पर फ्लाईओवर रैंप के विरोध को लेकरआदिवासी संगठनों ने   नगड़ा टोली स्थित सरना भवन में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. 

 

यहां विभिन्न आदिवासी संगठनों ने ऐलान किया कि 3 जून को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा.  4 जून को झारखंड बंद किया जाय़ेगा.

 

आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि बंद से आवश्यक सेवाओं जैसे दवा दुकानें, एंबुलेंस, मरीज, परीक्षार्थी व अन्य जरूरी कार्यों को मुक्त रखा गया है.

 

आदिवासियों की जमीन पर लगातार हो रहा अतिक्रमण

 

आदिवासी संगठनों ने कहा कि सरकार की विकास योजनाओं की आड़ में आदिवासियों की जमीनें छीन ली जा रही हैं. बताया कि नगड़ी रिम्स पार्ट टू परियोजना के नाम पर नगड़ी क्षेत्र के आदिवासियों की जमीन ली जा रही है.

 

 संवाददाता सम्मेलन में मरांग बुरू, पारसनाथ पहाड़ सहित कई पवित्र धर्मस्थलों पर अतिक्रमण का आरोप लगाया गया.

 

आदिवासी संगठनों ने गांवों में सरकारी शराब दुकानों के प्रस्ताव का भी जोरदार विरोध किया. इसे आदिवासी समाज को तोड़ने की साजिश करार दिया.  

 

उन्होंने किसानों, मजदूरों, ऑटो-ई-रिक्शा चालकों, स्कूल प्रबंधकों सहित आम जनता से झारखंड बंद को समर्थन देने की अपील की.

 

इस मौके पर अजय तिर्की, प्रेमशाही मुंडा, पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, निरंजना हेरेंज, कुंदरसी मुंडा, सुशीला उरांव, आकाश तिर्की और संगीता कच्छप समेत अन्य उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp