Search

आतंकी हमले का विरोध, हिंदुओं का विरोध मार्च, पाकिस्तान का पुतला फूंका

 Ranchi :  पहलगाव में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज शुक्रवार को भारी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने जिला स्कूल से अल्बर्ट एक्का चौक तक पैदल मार्च किया. आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/rr.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसकी झांकी भी प्रस्तुत की गयी,  पाकिस्तान और आतंकियों का पुतला जलाया गया.  अल्बर्ट एक्का चौक पर सभा का आयोजन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता भैरो सिंह ने सभा को संबोधित  करते हुए कहा, यह सिर्फ विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि हिंदू समाज की चेतावनी है. अगर संविधान आज भी जीवित है, तो वह हिंदू समाज की वजह से है. हम पाकिस्तानियों औऱ आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारने की क्षमता रखते हैं. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों और देशभर में आतंक फैलाने की कोशिश लेकर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की गयी. कहा कि बोकारो के नवशाद नामक व्यक्ति ने पाकिस्तान समर्थित बयान जारी कर राष्ट्रद्रोह का संदेश दिया है. नवशाद एक मदरसे में शिक्षक बताया गया है. उसने 33 साल की उम्र में राष्ट्र विरोधी संदेश फैलाकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी है. भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश रची जा रही है, इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : चंपाई">https://lagatar.in/champai-soren-announced-a-movement-against-bangladeshi-infiltration/">चंपाई

सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ किया आंदोलन का ऐलान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp