Search

रांची में सरना स्थल पर रैंप निर्माण के विरोध में प्रदर्शन, राजनीतिक आरोप

Ranchi:  केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि सरना स्थल सिरम टोली के सामने बन रहे रैंप के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित चिड़ियाघर पार्क में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान अजय तिर्की ने बताया कि भू अर्जन विभाग ने सरना स्थल की जमीन के मुआवजे के लिए नोटिस जारी किया था. स्थानीय अरविंद हंस ने भू अर्जन विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस को रिसीव किया था.

सरना स्थल पर राजनीति करने का आरोप

झारखंड क्षेत्रीय पड़हा समिति के अध्यक्ष अजीत उरांव ने आरोप लगाया कि यह विरोध राजनीति से प्रेरित है. आदिवासी समाज के कुछ नेता अपने राजनीतिक हितों के लिए अबुआ सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. भू अर्जन का नोटिस केंद्रीय सरना समिति के नाम से था, लेकिन उन्होंने इसे दबा दिया और भू अर्जन विभाग को आवेदन देकर स्वयं के लिए मुआवजे के लिए कागजात जमा किए थे.फ्लाईओवर के नाम पर ली गई 10 फीट जमीन को गैर मजरूआ आम भूमि बताया गया है, और इसमें मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद, इन नेताओं ने सरकार से पैसे लेने के लिए रैंप का मुद्दा उठाकर विरोध की रणनीति बनाई. अरविंद हंस और उनके गुट के लोग आदिवासी समाज की आस्था और भावना का दुरुपयोग कर रहे हैं, और निजी स्वार्थ के लिए विपक्षी दलों के सहयोग से विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं.

35 लाख रुपये के लिए उठाया गया नया विवाद

अजय तिर्की ने यह आरोप भी लगाया कि फ्लाईओवर रैंप के विरोध के पीछे 35 लाख रुपये लेने का मामला था, लेकिन सरकारी जांच में यह जमीन गैर मजरूआ पाई गई, इसलिए किसी को भी मुआवजा नहीं दिया गया. इन लोगों का उद्देश्य इस पैसे का बंदरबांट करना था। तिर्की ने कहा कि समाज विरोधी शक्तियों को समाप्त किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि फ्लाईओवर निर्माण पिछले 2 साल से चल रहा है.जब तक अरविंद हंस और उनके साथियों को पैसे मिलने की उम्मीद थी, तब तक उन्होंने कोई विरोध नहीं किया. जब एलएनटी कंपनी ने 10 फीट जमीन लेने की बात की, तब अजय तिर्की ने सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसका समाधान कराया। निर्णय लिया गया कि अब एक इंच भी सरना स्थल की जमीन नहीं ली जाएगी. अजय तिर्की ने कहा कि समाज विरोधी लोगों को पहचान कर समाज से बहिष्कार किया जाए और विरोध बंद किया जाए.

मौके पर उपस्थित लोग:

इस मौके पर शिलाजीत तिर्की, रूपचंद केवट, अजीत उरांव, सचिन कचछप, कैलाश तिर्की, मुन्ना आरंग, कृष्ण मुंडा, रवि मुंडा, सोनम लाकड़ा, दीपिका कश्यप, सुनील सोरेन, अमित मुंडा, अखिलेश पाहन, तुषार कश्यप, सुभाष मुंडा, अमित मुंडा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp