Bokaro : रेलवे स्टेशन पर पार्सल के समीप वाहनों की पार्किंग के लिए नया स्टैंड बनाया गया है. यह रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से थोड़ी दूरी प है. इससे स्टैंड का ठेकेदार नाराज था. उसका कहना था कि स्टेशन से पार्किंग स्टैंड दिख ही नहीं रहा. अंततः शुक्रवार को कार स्टैंड सिफ्ट कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों की टीम शनिवार को ऑटो स्टैंड का सीमांकन करने के लिए पहुंची. बोकारो ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष संजय यादव सहित अन्य सदस्यों ने सीमांकन का जोरदार विरोध किया और रेलवे अधिकारियों को लकीर खींचने नहीं दिया. विरोध को देखते हुए रेलवे अधिकारी बेरंग लौटे गये. इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक संघ ने बैठक कर विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद ऑटो चालकों ने खुद स्टैंड का सीमांकन करते हुए खुद लका खींची.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डीवीसी चंद्रपुरा में गड़बडी से बिजली गुल, गोमो में ब्लैकआउट
[wpse_comments_template]