Ranchi : रांची के पिस्का मोड़ पर आज सुबह से ही बंद समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. समर्थकों ने बांस-बली लगाकर सड़क को जाम कर दिया है. जिससे यह प्रमुख मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है.
सिर्फ एंबुलेंस और छात्रों को मिली छूट
प्रदर्शनकारी छोटे-बड़े सभी वाहनों को आगे जाने नहीं दे रहे हैं, इससे दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों, व्यापारियों और आम नागरिकों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. हालांकि एंबुलेंस और छात्रों को रास्ता दिया जा रहा है.
पूर्व शिक्षा मंत्री गीतांश्री उरांव पहुंचीं समर्थन देने
झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव भी बंद को समर्थन देने पहुंचीं हैं. उनके वहां पहुंचने से प्रदर्शनकारियों का मनोबल और बढ़ गया है. समर्थकों ने कहा कि गीताश्री उरांव के समर्थन से बंद को और मजबूती मिलेगी. साथ ही कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे.
प्रशासन मुस्तैद, स्थिति पर नजर
इधर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है. सुखदेव नगर थाना प्रभारी भी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि आम लोगों को दिक्कत न दी जाये, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.