Search

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन

NewDelhi : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ आज जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में मुस्लिम समुदाय को लोग सड़कों पर उतरे, उन्होंने वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग करते हुए मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की. खबरों के अनुसार मुंबई(महाराष्ट्र),कोलकाता (पश्चिम बंगाल), पटना(बिहार), लखनऊ(यूपी) सहित अन्य शहरों में बड़ी संख्या में मुस्लिम संगठनों के लोग सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मुंबई के भायखला स्थित चिश्ती हिंदुस्तानी मजीद में वक्फ कानून के खिलाफ मूक विरोध प्रदर्शन किया गया. आईएमआईएम नेता वारिस पठान मजीद भी इसमें शामिल हुए. कुछ नमाजी काले फीते हाथ पर बांध कर नमाज पढ़ने पहुंचे कोलकाता का बात करें तो यहां आलिया यूनिवर्सिटी में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया, छात्रों ने विश्वविद्यालय से पार्क सर्कस तक मार्च निकाला. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्ती और पोस्टर बैनर लिये हुए थे, जिन पर वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग की गयी थी. खबर है कि लखनऊ में बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून का गलत करार देते हुए इसे वापस लेने की मांग की. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. दिल्ली के जमा मस्जिद में नजारा अलग था. यहां जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. यहां काली पट्टी पहन कर कोई नमाज पढ़ने नहीं आया. नमाज के बाद भी किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं किया गया. हालांकि कहा कि वक्फ बिल गलत है. यह मुसलमानों के खिलाफ है आरोप लगाया कि सरकार वक्फ बिल पास कर मुसलमानों का हक छीनना चाहती है. इसे भी पढ़े : सीएम">https://lagatar.in/clash-between-congress-workers-and-police-who-came-out-to-surround-cms-residence-kanhaiya-kumar-and-others-taken-into-custody/">सीएम

आवास घेरने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिस में झड़प, कन्हैया कुमार सहित अन्य हिरासत में
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp