New Delhi : बिहार में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर संसद में सियासी घमासान जारी है. एक ओर विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि SIR के नाम पर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप और वोटरों की पहचान से छेड़छाड़ की जा रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा इसे जरूरी और जायज ठहरा रही है.
विपक्षी दल SIR को लोकतंत्र के लिए खतरा बता रहे हैं. सदन में इस पर चर्चा की मांग को लेकर हर दिन विपक्षी दल के सांसद संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. हर दिन की तरह आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विरोध-प्रदर्शन किया गया.
तेजस्वी के पास दो वोटर ID हैं तो समर्थक के पास कितने होंगे
भाजपा सांसद संजय कुमार झा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जमीनी तौर पर बिहार में कोई मुद्दा नहीं है. जब विपक्ष के नेता (तेजस्वी यादव) के पास दो वोटर ID हैं, तो उनके समर्थकों के पास कितने होंगे. SIR इसलिए जरूरी है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
#WATCH भाजपा सांसद संजय कुमार झा ने SIR के मुद्दे पर कहा, "...ज़मीनी तौर पर बिहार में कोई मुद्दा नहीं है। जब विपक्ष के नेता (तेजस्वी यादव) ने दो चुनावी पहचान पत्र रखे हैं, तो पता नहीं उनके समर्थकों के पास कितने पहचान पत्र होंगे इसीलिए SIR किया जा रहा है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
उत्तरकाशी के धराली में… pic.twitter.com/le6qEQRtg3
यह SIR नहीं, इंटेंसिव डिलीशन है : मनोज झा
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि यह SIR नहीं, यह इंटेंसिव डिलीशन है. कोई वर्गीकरण नहीं, कोई EPIC नंबर नहीं... यह घोर अलोकतांत्रिक है.
#WATCH | दिल्ली: राजद सांसद मनोज कुमार झा ने SIR के मुद्दे पर कहा, "...यह SIR नहीं है, यह इंटेंसिव डिलीशन है। कोई वर्गीकरण नहीं, कोई EPIC नंबर नहीं...मैं समझता हूं कि यह घोर अलोकतांत्रिक है..." pic.twitter.com/RmqWqD5ZBP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब वोट डालने का अधिकार छीना जा रहा है तो लोकतंत्र कहां बचा. सरकार उन अधिकारियों पर कार्रवाई करे जो वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "लोकतंत्र तब मजबूत होगा जब सबका वोट डालने का जो अधिकार है, वो मिलेगा। जब वो ही अधिकार छीना जा रहा है तो हम कहां आवाज उठाएं?...सरकार को सुनना चाहिए और उन अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो लगातार वोटर लिस्ट के साथ खिलवाड़… pic.twitter.com/TaBnOohRtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा कि विरोध तब तक चलेगा, जब तक सदन में इस पर चर्चा नहीं होती और चुनाव आयोग जवाब नहीं देता.
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने SIR के मुद्दे पर कहा, "विरोध तबतक चलता रहेगा जबतक इस पर सदन में चर्चा नहीं हो जाती और चुनाव आयोग सही जवाब नहीं दे देता...इस तरह से वोटो की चोरी लोगों को बर्दाश्त नहीं है…" pic.twitter.com/h2s2IBNfuj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार किस बात से डर रही है? वोट देने का अधिकार संविधान की मूल भावना है. चर्चा से भागना निंदनीय है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "सरकार को बताना चाहिए कि आखिकार वह किस बात से डर रहे हैं, लोगों का वोट देना का अधिकार है, चुनाव की प्रक्रिया है, वोट की प्रक्रिया है, सदन में चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा नहीं होगी और सवाल नहीं उठाए जाएंगे तो कहा उठाया जाएगा?....… pic.twitter.com/egsBrqKESZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि भाजपा कुछ छिपा रही है, इसलिए चर्चा से भाग रही है.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, "हम SIR को लेकर चर्चा चाह रहे हैं लेकिन भाजपा कुछ तो छिपाने की कोशिश कर रही है..." pic.twitter.com/9idXkjcmYn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
सपा सांसद राम गोपाल यादव बोले कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है.
#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने SIR के मुद्दे पर कहा, "देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थ को खत्म किया जा रहा है..." pic.twitter.com/i8TUibUUZi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
DMK सांसद कनिमोझी ने कहा कि हम SIR पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन हमें मौका नहीं दिया जा रहा. यह लोकतंत्र के लिए बेहद अहम विषय है.
#WATCH दिल्ली: DMK सांसद कनिमोझी ने SIR के मुद्दे पर कहा, "हम विरोध कर रहे हैं और संसद में इस पर चर्चा चाहते हैं। वे इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं...यह लोकतंत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इस पर चर्चा करने का समय नहीं मिल रहा है..." pic.twitter.com/Vh87AF82bd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
क्या है SIR विवाद?
बिहार में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चुनाव आयोग सभी मतदाताओं की सूची का पुनरीक्षण कर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि इस प्रक्रिया में चुनिंदा वर्गों को निशाना बनाकर उनके वोट काटे जा रहे हैं. जबकि सरकार और भाजपा का दावा है कि यह केवल मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित करने की प्रक्रिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment