Search

हर व्यक्ति तक कानून की सही जानकारी पहुंचाएंः डीसी रामगढ़

Ramgarh: लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अभियान पर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला समाज कल्याण कार्यालय एवं पलाश जेएसएलपीएस द्वारा किया गया. डीसी चंदन कुमार ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए सभी विभागों द्वारा मिलकर काम किया जा रहा है. 10 साल पूर्व विभिन्न प्रकार के महिला हिंसा से संबंधित मामले प्रकाश में आते थे परंतु जिला प्रशासन एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा हिंसा के खिलाफ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद इस तरह के मामलों में कमी आई है. उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिका एवं जेएसएलपीएस के कर्मी एवं पदाधिकारियों को जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध अपने घर व आसपास के लोगों को हिंसा रोकने के लिए जागरूक करने, प्रत्येक व्यक्ति तक इससे संबंधित नियमों व कानून की सही से जानकारी पहुंचाने की अपील की. साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को इन कानून के संबंध में जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया. ताकि घरेलू हिंसा व अन्य परेशानियां को कम करने के लिए 181 एवं 112 पर संपर्क कर वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकें. कार्यशाला के दौरान सभी को उपायुक्त के द्वारा जेंडर शपथ दिलाई गई. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने उपस्थित सभी को महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा को रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में लोगों व ग्रामीणों तक इस जानकारी को पहुंचाने उन्हें विभिन्न अधिनियम एवं कानून के प्रति जागरूक करने की अपील की. मौके पर उनके द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति की उप योजना संबल अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन 181, नारी अदालत, एक ही छत के नीचे महिलाओं को पुलिस व चिकित्सा सहायता, कानूनी सहयोग, अल्पकालिक आश्रय, मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्श उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से संचालित वन स्टॉप सेंटर, मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित सामर्थ उप योजना के तहत जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सखी निवास, शक्ति सदन एवं पालना गृह के संबंध में सभी को जानकारी दी. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/some-people-are-trying-to-become-leaders-of-hindus-by-inciting-religious-controversies-mohan-bhagwat/">

 कुछ लोग धार्मिक विवादों को भड़काकर हिंदुओं के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं : मोहन भागवत
 
Follow us on WhatsApp