Search

यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन जानकारी दें, प्रशासन मदद को तैयार : रामगढ़ DC

Ramgarh: यूक्रेन में जो हालात हुए हैं, उससे वहां पढ़ रहे विद्यार्थियों के परिजन परेशान हैं. इसे लेकर प्रशासन भी अपने स्तर से मदद करने को तैयार है. इसी क्रम में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने रामगढ जिला सहित सभी प्रखंड वासियो से अपील करते हुए कहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में रामगढ जिले के किसी भी व्यक्ति के परिजन यूक्रेन में फंसे हुए हों तो वे अविलंब इसकी जानकारी जिला प्रशासन रामगढ या नजदीकी प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएं. रामगढ जिला प्रशासन उस व्यक्ति को हर सहयोग के लिए तत्पर है. इसे भी पढ़ें-    Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp