Search

विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवी प्रसाद शुक्ला का निधन, परिजनों ने रिम्स में किया देहदान

मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग के छात्र शरीर के वाह्य, आंतरिक और सूक्ष्मदर्शी अध्ययन करेंगे

Ranchi : नेत्रदान, अंगदान और देह दान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. तो वहीं देहदान से मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग के छात्रों को शरीर का वाह्य, आंतरिक और सूक्ष्मदर्शी अध्ययन कराया जाता है. विश्व हिंदू परिषद झारखंड के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष देवी प्रसाद शुक्ला का 93 वर्ष की उम्र में निधन के बाद उनके परिजनों ने रिम्स को देहदान किया है. रिम्स में अब तक 50 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है और 7 देह रिम्स को प्राप्त हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmms-second-big-attack-on-babulal/">झामुमो

का बाबूलाल पर दूसरा बड़ा “अटैक”, तस्वीर जारी कर पूछा- यह किसका बंगला

सेवा सदन अस्पताल में हुआ निधन

शुक्ला का शनिवार को नागरमल मोदी सेवा सदन में निधन हो गया था. उन्होंने अपने जीवन काल में ही देह दान का संकल्प लिया था. जिसके बाद उनकी इच्छा अनुसार उनका देह मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए दान कर दिया गया. रविवार को उनका पार्थिव शरीर रिम्स के एनाटॅामी विभाग को सौंपा गया.

एनाटोमी विभाग के छात्र करेंगे पढ़ाई

बता दें कि दान में मिले देह से एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को शारीरिक संरचना की पढ़ाई कराई जाएगी. शरीर का उपयोग एनाटॉमी विभाग में छात्रों को वाह्य, आंतरिक और सूक्ष्मदर्शी अध्ययन के लिए किया जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं देहदान

रिम्स के वेबसाइट पर देहदान (बॉडी डोनेशन) फॉर्म उपलब्ध है. देहदान के इच्छुक लोग इस फॉर्म को दो सेट में भर कर रिम्स में जमा कर सकते हैं. संकल्प लेने वाले लोगों में किसी की मृत्यु के बाद सूचना मिलने पर रिम्स से एम्बुलेंस भेजा जाता है. परिजनों से इस काम के लिए एक भी रुपये नहीं लिए जाते हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-the-dilapidated-roof-of-urdu-middle-school-collapsed-five-students-injured/">लातेहार

: क्लास में बैठे से 80 छात्र, अचानक भर भराकर गिरी छत, 5 घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp