Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 6531 एएसआई की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी की है. यह सूची झारखंड के विभिन्न जिलों और इकाइयों में सेवारत सामान्य एएसआई से संबंधित है. पुलिस मुख्यालय ने जिलों के सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और इकाई प्रमुखों को अपने अधिकार क्षेत्र के तहत एएसआई के बीच इस अनंतिम वरिष्ठता सूची का व्यापक प्रचार करने का निर्देश दिया है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी संबंधित कर्मियों को उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में पता हो.
सेवा पुस्तिकाओं को तीन दिन में अपडेट करने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित एएसआई जिनकी सेवा पुस्तिका (Service Book) अब भी उनके पूर्व जिलों में रखी हुई है, उन जिलों को यह सेवा रिकॉर्ड तीन दिनों के भीतर अपडेट करना होगा. ताकि सुनिश्चित हो सके कि वरिष्ठता निर्धारण में कोई त्रुटि न हो और सभी सूचनाएं अद्यतन रहें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment