Search

पीएम मोदी ने भागलपुर में पीएम किसान योजना की राशि जारी की, नीतीश को लाडला सीएम कहा, कुंभवाले बयान पर लालू को घेरा

Patna : प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे. यहां एक रैली को संबोधित किया. श्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत 19वीं किस्त जारी की. बता दें कि आज देश के 9.8करोड़ से भी अधिक किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर कर दिये गये. पीएम-किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को हर चार माह में 2000 रुपये, (तीन किस्तों में)कुल 6000 रुपये सालाना दिये जाते हैं.

22,000 करोड़ से भी ज्यादा की रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर

पीएम मोदी ने आज 22,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर किये. इसके अलावा पीएम मोदी ने आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की जा रही है.

प्रधानमंत्री ने कुंभ को लेकर भी राजद को घेरा

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, हमारे लाडले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत है. लालू यादव पर हल्ला बोलते हुए कहा, जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वह स्थितियों को कभी भी नहीं बदल सकते.  प्रधानमंत्री ने कुंभ को लेकर भी राजद को घेरा. कहा कि जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत है. जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले लालू यादव ने कहा था कि कुंभ का क्या मतलब है, फालतू है कुंभ. पीएम ने कहा, पहले किसान यूरिया के लिए लाठी खाता था. यूरिया की काला बाजारी होती थी. लेकिन आज किसानों को पर्याप्त खाद्द मिलती है. कहा कि हमने कोरोना काल में भी किसानों को खाद की कमी नही होने दी.

किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है

पीएम ने कहा, मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं. उन्होंने चार स्तंभों के नाम गिनाये. गरीब, हमारे किसान, हमारे नौजवान युवा और देश की नारी शक्ति. पीएम ने कहा, केंद्र में एनडीए की सरकार हो या बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार चल रही हो, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp